Ranchi : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की तैयारियां तेज हो गई हैं. एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन 17 अक्टूबर को घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद आदित्य साहू, मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल सहित प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जिला एवं प्रदेश स्तर के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. पार्टी नेतृत्व का कहना है कि घाटशिला क्षेत्र में एनडीए एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेगा और भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगा.
Leave a Comment