New Delhi : भारतीय सेना 6 नयी AK-630 एयर डिफेंस गन सिस्टम खरीदने जा रही है. खबर है कि सेना ने इसकी खरीद के लिए सरकारी कंपनी एडवांस्ड वेपन एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (AWEIL) को टेंडर दिया है.
जानकारी के अनुसार AK-630 एक 30 मिमी मल्टी-बैरल मोबाइल गन सिस्टम है. इससे प्रति मिनट3,000 राउंड फायर किये जा सकते हैं. इसकी मारक क्षमता 4 किलोमीटर की है.
सूत्रों के अनुसार AK-630 एयर डिफेंस गन पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाकों सहित धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए तैनात की जायेगी.
सेना के अधिकारियों के अनुसार इन गन सिस्टम की जरूरत ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उस समय महसूस की गयी, जब पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब में आबादी वाले इलाकों सहित धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की कोशिश की.
AK-630 एयर डिफेंस गन की तैनाती से इन इलाकों में हवाई खतरों से बेहतर सुरक्षा हासिल हो सकेगी. इस गन सिस्टम को मिशन सुदर्शन चक्र का हिस्सा बताया गया है. याद करें कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से जो भाषण दिया था, उसमें सुदर्शन चक्र मिशन की घोषणा की थी.
मिशन सुदर्शन चक्र को भारत का अपना Iron Dome करार दिया जा रहा है. इजरायल की तर्ज पर भारत 2035 तक एक मल्टी-लेयर सिक्योरिटी शील्ड तैयार करेगा, जो एयर डिफेंस, सर्विलांस और साइबर सिक्योरिटी को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ेगा. खबर है कि यह सिस्टम दुश्मन के हर हवाई खतरे (चाहे वो ड्रोन हो या रॉकेट) का तुरंत जवाब देगा.
इस मिशन का लक्ष्य 2035 तक स्वदेशी, मल्टी-लेयर सुरक्षा कवच तैयार करना है. अहम बात यह है कि AK-630 सिस्टम ड्रोन, रॉकेट, आर्टिलरी और मोर्टार (URAM) आदि के हवाई हमलों को रोकने में सक्षम बताया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment