Search

बैंक, बीमा कंपनियां, PF में  1.84 लाख करोड़  की राशि अनक्लैम्ड, सीतारमण ने बताया, हकदार कैसे कर सकते हैं हासिल

Gandhinagar :  बैंक, बीमा कंपनियां, भविष्य निधि (PF) और शेयरों में 1.84 लाख करोड़ रुपये  की राशि अनक्लैम्ड पड़ी है.  गुजरात के गांधीनगर में आज शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह जानकारी दी. साथ ही उन्होंने तीन महीने के आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान की शुरुआत की.  

 

 

इसी क्रम में वित्त मंत्री ने 1.84 लाख करोड़ की राशि बिना दावे के पड़ी होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, जनता का यह पैसा पूरी तरह सुरक्षित है. सरकार महज उसकी ‘संरक्षक है. निर्मला सीतारमण का कहना था कि कोई भी शख्स सही दस्तावेज लेकर अपना हक, अपना पैसा आसानी से ले सकता है.


 
इस अवसर पर निर्मला  सीतारमण ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस अभियान के तहत तीन A- Awareness (जागरूकता), Access (पहुंच) और Action (कार्रवाई) पर विशेष ध्यान लगायें. उन्होंने कहा कि लोगों को जानकारी देना जरूरी है कि उनका पैसा कहां और किस तरह से क्लेम किया जा सकता है.  

 

उन्होंने कहा, बैंक और सरकारी अधिकारी गांव-गांव जाकर यह जानकारी दें. निर्मला  सीतारमण ने यह भी कहा कि RBI के UDGAM (Unclaimed Deposits Gateway to Access Information) पोर्टल पर लोग जान सकते हैं कि किसी प्रकार की राशि उनके नाम पर तो नहीं जमा है.


 
वित्त मंत्री क अनुसार अनक्लेम्ड राशि का रिकॉर्ड  डिजिटल कर दिया गया है. सीतारमण ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस पहल को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया, जिससे  हर व्यक्ति को उसकी जमा पूंजी वापस मिल जाये.


 
अहम बात यह है कि सीतारमण ने गुजरात ग्रामीण बैंक की पहल की सराहना की. ग्रामीण बैंक ने हर गांव में जाकर अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स के हकदारों को खोजने का वादा करते हुए कवायद शुरू कर दी है. यह अभियान दिसंबर 2025 तक चलेगा.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp