Search

रिम्स में NDRF की टीम ने दिया मेडिकल इंटर्न्स को इमरजेंसी ट्रेनिंग

Ranchi :  रिम्स और एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन ने बुधवार को मेडिकल इंटर्न्स के लिए आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया. इसका मुख्य उद्देश्य इंटर्न डॉक्टरों को आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्राथमिक उपचार और राहत कार्यों के लिए तैयार करना था.

 

आपात स्थिति में कैसे दें फर्स्ट रिस्पॉन्स, दी गयी ट्रेनिंग

 

भूकंप, बाढ़, सड़क दुर्घटनाएं या अन्य आपदाओं जैसी परिस्थितियों में तत्काल राहत पहुंचाने की तकनीकें इस सत्र का केंद्र बिंदु रहीं. प्रशिक्षण के दौरान NDRF के असिस्टेंट कमांडेंट कौशल कुमार और उनकी टीम ने इंटर्न्स को लाइव डेमो कर सिखाया कि कैसे सीमित संसाधनों (स्ट्रेचर, पट्टियां और सीपीआर) में घायलों की जान बचाई जा सकती है.खास बात यह रही कि मेडिकल इंटर्न्स ने सिर्फ देखा  नहीं, बल्कि प्रशिक्षक टीम के साथ खुद राहत कार्यों का हिस्सा बनाकर रियल सिचुएशन में काम करने का अनुभव प्राप्त किया.

 

छात्रों ने दिखाया उत्साह

प्रशिक्षण सत्र में रिम्स के कई इंटर्न्स ने सक्रिय भागीदारी रही. उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके करियर की शुरुआत में ही उन्हें संकट में निर्णय लेने की क्षमता और व्यावहारिक समझ विकसित करने में मदद करेगा.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp