Search

जोन्हा फॉल में बहे DPS टीचर की तलाश में जुटी NDRF टीम

Ranchi  :  डीपीएस स्कूल के टीचर माइकल घोष का शव खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम जोन्हा फॉल पहुंची है. अनगड़ा थाना की पुलिस भी उनके साथ जोन्हा जलप्रपात पर्यटन स्थल में मौजूद हैं. दोनों टीम मिलकर माइकल घोष की खोजबीन में जुटे हैं. वह जोन्हा फॉल की तेज धार में फोटो खींचाने के चक्कर में बह गए थे. माइकल घोष मूलरूप से धनबाद के निवासी हैं. वर्तमान में वे रांची के अल्कापुरी में रह रहे थे.

 

अपने दो दोस्तों के साथ जोन्हा फॉल गये थे माइकल 

बता दें कि माइकल घोष रांची डीपीएस में संगीत के शिक्षक हैं. वह अपने दो शिक्षक मित्रों पंकज श्रीवास्तव और ऋत्विक सामंता के साथ गुरुवार को कार से दोपहर डेढ़ बजे अनगड़ा प्रखंड के जोन्हा फॉल घूमने गए थे. सभी फॉल के पास सीढ़ी पर बैठकर खाना खा रहे थे. भोजन लेने के बाद माइकल घोष पानी के बीच विशालकाय पत्थर पर चले गए और अपने दोस्तों को फोटो खींचने के लिए कहा. इसी दौरान फिसलने से पानी की तेज धार में जाकर वह बह गए. माइकल को बहता देख वहां मौजूद उनके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू किया. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp