Search

NEET PG 2026 अगस्त व MDS की परीक्षा मई में, NBEMS ने किया ऐलान

New Delhi : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने मेडिकल और डेंटल पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET PG 2026 और NEET MDS 2026 का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. 

 

लंबे समय से तारीखों का इंतजार कर रहे एमबीबीएस और बीडीएस उत्तीर्ण छात्रों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है. बोर्ड के अनुसार, वर्ष 2026 के मध्य में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा ताकि अभ्यर्थियों को इंटर्नशिप पूरी करने और अंतिम तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके.

 

आधिकारिक सूचना के अनुसार, मेडिकल पीजी पाठ्यक्रमों MD, MS और DNB में प्रवेश के लिए NEET PG 2026 परीक्षा अगस्त 2026 के अंतिम सप्ताह में संभावित रूप से 30 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को 30 सितंबर 2026 तक अपनी अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप पूरी करना आवश्यक होगा.

 

वहीं, डेंटल पीजी पाठ्यक्रम MDS के लिए NEET MDS 2026 परीक्षा 2 मई 2026 को आयोजित होने की संभावना है. इस परीक्षा के लिए इंटर्नशिप की अंतिम तिथि 31 मई 2026 निर्धारित की गई है. परीक्षा में बीडीएस सिलेबस के प्री क्लिनिकल, पैरा क्लिनिकल और क्लिनिकल विषयों से कुल 240 प्रश्न पूछे जाएंगे.

 

एनबीईएमएस ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहें और वन टाइम रजिस्ट्रेशन तथा सूचना पुस्तिका को ध्यानपूर्वक पढ़कर तैयारी करें.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp