Deoghar : देवघर के बरियारबांधी मोहल्ले की नेहा रानी ने जेपीएससी परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल किया है. नेहा को इस परीक्षा में 228वां रैंक हासिल हुआ है. नेहा रानी के पिता राजेश कुमार दास सरकारी शिक्षक है एवं माता नीतू आनन्द गृहणी है. नेहा के इस सफलता से उनके परिवार सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है.
नेहा ने मैट्रिक और +2 की शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल देवघर से जबकि स्नातक एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई बीएचयू से की है. वर्तमान में रांची विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही हैं और डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्विद्यालय रांची में आवश्यकता आधारित असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत थी.
Leave a Comment