Search

रांची : CPI कार्यालाय में मनी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती

Ranchi :  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की ओर से शुक्रवार को मेन रोड स्थित सीपीआई कार्यालय में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया.

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिला मंत्री अजय सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का सपना आज भी अधूरा है. कहा कि रामगढ़ अधिवेशन के दौरान नेताजी ने गरम दल का गठन किया था, जो आजादी की लड़ाई में एक निर्णायक मोड़ साबित हुआ. 

 

नेताजी के रांची से विशेष जुड़ाव का भी उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान नेताजी कई बार रांची आए और यहां ठहरे भी थे. अजय सिंह ने झारखंड सरकार से मांग की कि जिन स्थानों पर नेताजी ठहरे थे, उन्हें ऐतिहासिक धरोहर के रूप में संरक्षित किया जाए और उनकी जीवनी को शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में शामिल कर उन्हें उचित सम्मान दिया जाए.

 

अजय सिंह ने देश की वर्तमान स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज देश में जाति और धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है. जबकि बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार धर्म के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है.

 

उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता को संकल्पित होकर धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एकजुट करना होगा, ताकि लोकतंत्र, संविधान और देश की आजादी की रक्षा के लिए संघर्ष को और तेज किया जा सके. इस अवसर पर मनोज ठाकुर, श्यामल चक्रवर्ती, मेहुल कुमार, राजेश यादव, योगेंद्र सिंह, महेंद्र कुमार, विजय वर्मा, संजीत कुमार सहित कई पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp