New Delhi : सीबीआई ने साइबर अपराधियों को सिम उपलब्ध कराने के आरोप में वोडाफोन के एरिया सेल्स मैनेजर बिनू विद्याधरण को गिरफ्तार किया है. इस अधिकारी की गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है.
साइबर अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान के दौरान सीबीआई ने दिसंबर 2025 में सिम कार्ड उपलब्ध कराने में दूरसंचार से जुड़े लोगों के शामिल होने से संबंधित सबूत जुटाए थे.
दिसंबर में साइबर अपराधियों के ठिकानों पर की गई छापामारी के दौरान यह पाया गया था कि साइबर अपराधियों को ठगी के उद्देश्य से मैसेज भेजने के लिए दूरसंचार विभाग की मिलीभगत से 2100 सिम कार्ड उपलब्ध कराया गया हैं.
छापामारी के दौरान मिली सूचनाओं और दस्तावेज के आधार पर आगे की जांच के दौरान पाया गया कि वोडाफोन के एरिया सेल्स मैनेजर द्वारा साइबर अपराधियों को गलत तरीके से सिम कार्ड उपलब्ध कराया गया है.
साथ ही इस गड़बड़ी पर पर्दा डालने के लिए जिन लोगों के नाम पर सिम कार्ड जारी कर साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराया गया है उन्हें मेसर्स लॉर्ड महाबीर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का कर्मचारी बताया गया है.
साथ ही उनके दस्तावेज का इस्तेमाल करते हुए गलत तरीके से सिम कार्ड जारी किया गया है. साइबर अपराधियों को मदद करने के मामले में वोडाफोन के एरिया सेल्स मैनेजर के लिप्त होने के सबूत मिलने के बाद आज उसे गिरफ्तार किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment