Search

स्मार्ट रांची ऐप में नया फीचर – अब मोबाइल से ही जानिए सबसे नजदीकी शौचालय की जानकारी

Ranchi: रांची नगर निगम ने लोगों की सहूलियत के लिए Smart Ranchi App में एक नया और बहुत काम का फीचर जोड़ दिया है. अब अगर आप बाहर हैं और अचानक जरूरत आ पड़े तो मोबाइल ऐप पर ही Nearby Me Services में जाकर जान सकेंगे कि आपके सबसे नजदीक शौचालय कहां है.

 

क्या खास है इस फीचर में?

 

  • आसपास के सबसे नजदीकी टॉयलेट की जानकारी देगा.
  •  Google Maps से सीधे रास्ता दिखाएगा.
  •  फोटो और साफ-सफाई की जानकारी भी मिलेगी.
  •  सभी मोबाइल और कम्युनिटी टॉयलेट की लिस्ट मिलेगी.
  •  24x7 जानकारी उपलब्ध रहेगी.

 

नगर निगम का कहना है कि ये सुविधा स्वच्छ भारत मिशन के मकसद से जुड़ी हुई है. इसके जरिए लोग सार्वजनिक शौचालयों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकें, इसलिए शहर भर के सभी टॉयलेट्स को ऐप में Geo-tag कर दिया गया है.

 

कैसे करें इस्तेमाल?

 

बस अपने मोबाइल में Smart Ranchi App डाउनलोड कीजिए (Google Play Store या Apple Store से). फिर ऐप खोलिए और ‘Nearby me Services’ सेक्शन में जाकर ‘Nearest Toilet’ पर क्लिक कीजिए. कुछ ही सेकेंड में आपके फोन की स्क्रीन पर नजदीकी टॉयलेट की जानकारी  जाएगी.

Follow us on WhatsApp