Search

वोकेशनल शिक्षकों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल से मिली शिक्षक संघ की टीम

Ranchi: झारखंड में वोकेशनल और उच्च शिक्षा व्यवस्था की बदहाली को लेकर आज शिक्षकों ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की और सात सूत्रीय मांगपत्र सौंपा. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वोकेशनल टीचर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अटल पाण्डेय ने किया.

 

राज्यपाल से मुलाकात के दौरान डॉ पाण्डेय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वोकेशनल शिक्षा विभाग की स्थिति बेहद चिंताजनक है. अधिकांश विभाग अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं जिन्हें सम्मानजनक वेतन नहीं दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालयों में वोकेशनल विषयों के प्रतिनिधि न होने के कारण उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जाता है.

 

डॉ पाण्डेय ने राज्यपाल से मांग की कि वोकेशनल शिक्षकों एवं कर्मचारियों के समायोजन को लेकर सरकार और राजभवन को ठोस निर्णय लेना चाहिए. साथ ही विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में नियमित प्राध्यापकों की नियुक्ति समय पर प्रोन्नति न मिलना और शिक्षा सत्र का लगातार विलंब होना राज्य की शिक्षा व्यवस्था के लिए चिंताजनक है.

 

इस अवसर पर अवधेश ठाकुर ने राज्यपाल के समक्ष निम्नलिखित मांगें रखीं

 

  • झारखंड के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति हो.
  • वोकेशनल गेस्ट शिक्षकों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा मासिक वेतनमान तय किया जाए.
  • विभाग द्वारा रिसर्च स्कॉलर्स को शोध में सहायता प्रदान की जाए.
  • वोकेशनल शिक्षकों को सीनेट, सिंडिकेट और अन्य अकादमिक समितियों में प्रतिनिधित्व दिया जाए.
  • वर्षों से लंबित प्राध्यापकों की प्रोन्नति पर शीघ्र निर्णय लिया जाए.
  • छह वर्षों से लंबित छात्र संघ चुनाव को विश्वविद्यालय द्वारा जल्द घोषित किया जाए.
  • रांची विश्वविद्यालय में पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्द की जाए.
  • इंटरमीडिएट शिक्षकों और कर्मचारियों का समायोजन सरकार और विश्वविद्यालय स्तर पर वार्तालाप द्वारा किया जाए.

 

राज्यपाल संतोष गंगवार ने शिक्षकों की बातों को गंभीरता से सुना. उन्होंने अतिथि शिक्षकों को सम्मानजनक फिक्स वेतन देने पर सहमति जताई और आश्वासन दिया कि सभी बिंदुओं पर आने वाली कुलपतियों की बैठक में विचार किया जाएगा.

Follow us on WhatsApp