Ranchi: आजसू प्रमुख सुदेश महतो के दिशा-निर्देश पर पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने संथाल परगना में पार्टी की मजबूती के लिए नये प्रभारियों के नियुक्ति की घोषणा की है. यह कदम पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने और उसकी स्थिति को संथाल परगना क्षेत्र में सुदृढ़ करने के लिए उठाया गया है.
केंद्रीय महासचिव अजय कुमार को संथाल परगना प्रमंडल के छात्र–युवा आजसू प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है. दिलीप किस्कू को सहप्रभारी का पद सौंपा गया.
इन जिलों में प्रभारी किए गए नियुक्त
दुमका में अरुण महतो और विक्रम सिंह को प्रभारी नियुक्त किया गया.
साहिबगंज में आलोक जॉय पाल और मनोज मरांडी को प्रभारी बनाया गया.
गोड्डा में सचिन कुशवाहा और ध्रुव साह को जिम्मेदारी सौंपी गई.
देवघर में संजीव महतो और देवेंद्र महतो को प्रभारी नियुक्त किया गया.
जामताड़ा में मनोज सिंह मेलर और विनोद प्रसाद की नियुक्ति की गई.
पाकुड़ में चतुरानन पांडे और केदार महतो को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है.
प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने सभी नवनियुक्त प्रभारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में पार्टी संथाल परगना में नई दिशा और मजबूती प्राप्त करेगी. साथ ही नये प्रभारियों को जिलों में शीघ्र बैठक कर प्रखंड प्रभारियों की नियुक्ति करने और ग्राम स्तर पर संगठन विस्तार अभियान को गति देने के निर्देश दिए.
इसके अतिरिक्त रांची महानगर के अनुसूचित जनजाति (एसटी) प्रकोष्ठ में निर्मल उरांव को प्रभारी नियुक्त किया गया है. महादेव टोप्पो और सुरेन्द्र लिंडा को पार्टी की रांची महानगर संयोजक मंडली का सदस्य बनाया गया है. इन नियुक्तियों के बाद रांची महानगर में आदिवासी जनता के बीच पार्टी के संगठन को और मजबूत करने के प्रयास किए जाएंगे.