Search

नई उत्पाद नीति : शराब की दुकानों की नीलामी में पारदर्शिता का दावा

Ranchi : उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार ने नई उत्पाद नीति के तहत शराब की दुकानों की नीलामी में पूरी पारदर्शिता बरती है. उन्होंने दावा किया कि इससे राज्य का राजस्व बढ़ेगा और लोगों के बीच उत्पाद विभाग के प्रति विश्वास बढ़ेगा.

 

मंत्री ने कहा कि पिछली बार राज्य को 2700 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था, जबकि इस बार 4000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि अगर सबका सहयोग रहा तो इस बार 4100 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो सकता है.


लॉटरी के जरिए नीलामी

योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि रांची जिले में 150 खुदरा उत्पाद दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया है, जिसमें 1752 आवेदकों ने भाग लिया था. इससे सरकार को आवेदन शुल्क के रूप में 6 करोड़ 18 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp