Search

झारखंड में कोरोना की नयी लहर, सरकार ने की अपील,  लापरवाही नहीं, सजगता जरूरी

Ranchi झारखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर सरकार की ओर से मैसेज भेजे जा रहे हैं.  सरकार ने लोगों से मास्क पहनने, हाथों की सफाई रखने और जरूरत पड़ने पर जांच करवाने का आग्रह किया है.

Uploaded Image

 

राज्य में कोरोना की स्थिति : राज्य में फिलहाल 6 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं. मंगलवार को रांची के रिम्स में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गयी थी. सरकार ने सभी से सावधानी बरतने और मास्क पहनने का आग्रह किया है.

 

सरकार की तैयारियां : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. इलाज के लिए सभी इंतजाम कर लिये गये हैं. सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp