Search

नव वर्ष 2026,  टाइम्स स्क्वायर पर 10 लाख लोग पहुंचे, अयोध्या, मथुरा, उज्जैन में लाखों की भीड़

New Delhi  : दुनियाभर में साल 2026 का जश्न धूमधाम से मनाया गया. भारत भी अछूता न रहा. देशभर के धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ खुशी मनाने पहुंची.  

 

विदेशों की बात करें तो सबसे पहले न्यूजीलैंड में नये साल 2026  का आगमन हुआ. राजधानी ऑकलैंड के स्काई टावर पर भव्य आतिशबाजी की गयी. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर जश्न मनाने सर्वाधिक 10 लाख लोगों के पहुंचने की खबर आयी.  

 

जापान सहित  चीन, सिंगापुर, यूएई, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अलावा कई देशों में जोरदार आतिशबाजी की गयी. अहम बात यह रही कि अलग-अलग टाइम जोन के कारण भारत से पहले 29 देशों में 2026 का स्वागत किया गया.

 

नीदरलैंड्स के एम्स्टर्डम में नये साल के जश्न के दौरान ऐतिहासिक वोंडेल चर्च में आग लगने की भी खबर आयी   भारत की बात करें तो दिल्ली में इंडिया गेट पर लोगों ने नये साल का स्वागत किया.

 

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी बाधा नहीं बन पायी, लोगों ने जम कर जश्न मनाया. कटरा में वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने वालों की लंबी लाइन लगी हुई है. वैष्णो देवी मंदिर श्राइन बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन रोक दिये हैं.  

 

मथुरा के  बांके-बिहार मंदिर में दर्शन करने वालों की भीड़ लगी रही. अयोध्या में शाम 5 बजे तक 5 लाख से ज्यादा लोगों द्वारा रामलला के दर्शन किये जाने की खबर आयी है. मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से 5 जनवरी तक दर्शन के लिए न आने का आग्रह किया है. उज्जैन के महाकाल मंदिर में काफी भीड़ है.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
 
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp