Search

न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज के लिए क्रिकेटर क्रिस्टियन क्लार्क को शामिल किया

Nagpur : न्यूजीलैंड और भारत के बीच बुधवार से नागपुर में शुरू होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने ऑलराउंडर क्रिस्टियन क्लार्क को टीम में शामिल किया है. तेज गेंदबाज एडम मिल्ने और स्पिनर माइकल ब्रेसवेल इस वक्त दोनों चोट से जूझ रहे है. 

 

इंदौर में खेले गए तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच के दौरान फील्डिंग करते समय उनके बाएं पैर में चोट लगी थी. इस कारण यह फैसला लिया गया है. क्लार्क को मुख्य रूप से बैकअप विकल्प के तौर पर टीम में रखा गया है.  वहीं, गेदाबाज एडम मिल्ने SA20 लीग में खेलते हुए चोटिल हो गए थे. उनके इलाज की निगरानी की जा रही है. 

 

क्लार्क ने अपने हाल ही के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय दौरे में अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसमें इन्होंने विराट कोहली के दो सहित 7 विकेट लिए थे. कोच रॉब वॉल्टर ने कहा कि क्रिस्टियन क्लार्क ने वनडे सीरीज में अपनी प्रतिभा दिखाई. उनमें दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है.

 

रॉब वॉल्टर ने बताया कि इंदौर में एकदिवसीय सीरीज जीतने के बाद टीम अच्छे मनोबल के साथ नागपुर पहुंची है. शानदार टीम वर्क के साथ कई बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिले. माइकल ब्रेसवेल नागपुर पहुंचे हुए है.

 

वाल्टर ने कहा कि हमारे पास इस सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए पर्याप्त तेज गेंदबाजी के विकल्प हों और यह क्रिस्टियन के लिए भारत के अपने पहले दौरे पर ग्रुप के साथ थोड़ा और समय बिताने का एक शानदार मौका है. 



न्यूजीलैंड टीम

मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, क्रिस्टियन क्लार्क (पहले तीन मैच), डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp