- हम सर से ताज हटाने की क्षमता रखते हैं
: कतरास में ग्रामीण व आउटसोर्सिंग समर्थक आमने-सामने, पथराव
चाईबासा : अनुकंपा समिति की बैठक में 55 मामलों पर किया गया विचार
alt="" width="600" height="400" /> Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की मौजूदगी में जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में जिला अंतर्गत उग्रवादी हिंसा में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि एवं अनुकंपा आधार पर स्थायी नियुक्ति प्रदान करने तहत 13 मामलों में पर विचार किया गया. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-villagers-and-outsourcing-supporters-face-to-face-in-katras-stone-pelting/">धनबाद
: कतरास में ग्रामीण व आउटसोर्सिंग समर्थक आमने-सामने, पथराव जिला स्तरीय अनुकंपा समिति के तदर्थ मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर स्थायी नियुक्ति प्रदान करने तहत कुल 55 मामलों पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में जिला अनुकंपा समिति से संलग्न मामलों में प्राप्त आवेदनों की संवीक्षा कर आगे की कार्यवाही हेतु निर्धारित प्राधिकार को अग्रसारित करने का निर्णय लिया गया है. उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा(भा.प्र.से), सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन(भा.प्र.से), स्थापना उपसमाहर्ता श्री कुमार हर्ष सहित अन्य उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/news-from-chandil-liquor-distilleries-are-not-being-closed-despite-millions-of-efforts/">चांडिल
की खबरें : लाख कोशिशों के बाद भी बंद नहीं हो रही शराब भट्ठियां
मझगांव : सभी प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित
alt="" width="600" height="400" /> Majhgaon Md Wasi) : प्लस टू उच्च विद्यालय मझगांव सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालय के प्रधान शिक्षकों का मासिक गुरु गोष्ठी नव प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी देव शंकर महापात्रो की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित की गई.नये बीईईओ का प्रखंड क्षेत्र के शिक्षक शिक्षिकाओं ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी ने कहा कि हर बच्चा को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाना हम सभी की जिम्मेदारी है. हमारा पहला प्रयास हो कि प्रखंड क्षेत्र का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो. प्रत्येक विद्यालयों में इको क्लब का गठन करना. सिटी बजाओ स्कूल बुलाओ कार्यक्रम आयोजित करना. इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/pradeep-yadav-and-anoop-singh-said-hemant-is-the-chief-minister-and-will-complete-his-tenure/">सीएम
आवास में सत्तारूढ दल के विधायकों की बैठक खत्म, सबने कहा- हेमंत बने रहेंगे सीएम स्कूल हेल्थ एंड बैलेंस कार्यक्रम. ऑनलाइन सर्वे एंट्री करना. स्वच्छ भारत मिशन की द्वितीय चरण पर चर्चा. मंगलवार एवं शनिवार को आरोग्य दूत द्वारा 6 से 12वीं वर्ग का कक्षा संचालन करना. एनीमिया गोली का उठाओ. बाल पंजी एवं पंक पत्रिका का उठाओ. लोकसभा चुनाव के आलोक में विद्यालय परिसर पर रैंप शौचालय पेयजल विद्युत संपूर्ण व्यवस्था करना. सावित्रीबाई फुले योजना अंतर्गत शेष बालिकाओं का प्रतिवेदन जमा करना. अन्य मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. मौके पर बीपीओ बलराज कपूर, अरुण विश्वकर्मा, दिलेश्वर बैहरा, प्रताप पिंगुवा, रत्नाकर नायक, नारायण प्रधान, मानिक गोप, सपन साहू, सतीश प्रधान, विजयलक्ष्मी बिरुवा, प्रमिला कुमारी, जमुना बोदरा, मुजाहिद हुसैन, अंजू तिर्की, बुलंद पूर्ति, मधुसूदन दास, रश्मि लकड़ा,एस सोरेन आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : टेस्ट">https://lagatar.in/worrying-for-test-cricket-two-innings-ended-on-the-first-day-the-last-five-wickets-fell-for-0-runs/">टेस्ट
क्रिकेट के लिए चिंताजन : पहले दिन दो पारी समाप्त, आखिरी के पांच विकेट 0 रन पर गिरे
सदर बाजार विश्वकर्मा मार्केट में जयपाल मुंडा की मनी जयंती
alt="" width="600" height="400" /> Chaibasa (Sukesh Kumar) : सदर बाजार विश्वकर्मा मार्केट में मरंग गोमके जयपाल मुंडा की जयंती के अवसर पर बुधवार को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए प्रताप कटियार महतो ने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा का जन्म 3 जनवरी 1903 को हुआ. भारतीय आदिवासियों और झारखंड आंदोलन के एक सर्वोच्च नेता थे. वे एक जाने माने राजनीतिज्ञ, पत्रकार, लेखक, संपादक, शिक्षाविद् और 1925 में ``ऑक्सफोर्ड ब्लू`` का खिताब पाने वाले हॉकी के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थे. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/news-from-chandil-liquor-distilleries-are-not-being-closed-despite-millions-of-efforts/">चांडिल
की खबरें : लाख कोशिशों के बाद भी बंद नहीं हो रही शराब भट्ठियां उनके द्वारा झारखंड अलग राज्य के लिए कई आंदोलन किए गए और समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़कर अलग राज्य बने इसके लिए आंदोलन को निरंतर बनाए रखा. ऐसे महान विभूति को आज हम लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके जीवनी से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. श्रद्धा सुमन अर्पण में दिलीप साव, संजय पति, राकेश पोद्दार, पप्पू राय, राम अवतार, राम रवि, जगदीश निषाद, शिव बजाज, रमेश प्रमाणिक सम्मिलित थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-11th-death-anniversary-of-maithon-journalist-satish-singh-celebrated-mla-aparna-participated/">धनबाद
: मैथन के पत्रकार सतीश सिंह की 11वीं पुण्यतिथि मनी, विधायक अपर्णा हुईं शामिल
गुवा-टाटानगर डीएमयू ट्रेन से गिरकर 50 वर्षीय वृद्ध घायल
alt="" width="600" height="400" /> Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा रेलवे स्टेशन में आज बुधवार रात 8:00 बजे गुवा बिरसानगर टू के रहने वाले 50 वर्षीय वृद्ध राम सिंह सिरका टाटानगर जाने के लिए गुवा रेलवे स्टेशन जैसे ही पहुंचा ट्रेन खुल गई. और वह चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगा. परंतु वह ट्रेन में नहीं चढ़ पाया और वहीं प्लेटफार्म पर गिर पड़ा. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-villagers-and-outsourcing-supporters-face-to-face-in-katras-stone-pelting/">धनबाद
: कतरास में ग्रामीण व आउटसोर्सिंग समर्थक आमने-सामने, पथराव उसकी किस्मत अच्छी रही कि वह पटरी के नीचे नहीं गिरा. नहीं तो उसकी मौत हो सकती थी. प्लेटफार्म पर गिरने से उसके चेहरे माथे एवं नाक में गंभीर चोटें लगी है.तुरंत ही रेलवे के कर्मचारियों ने उसे गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है.खबर लिखे जाने तक उसके परिजन अस्पताल अभी नहीं पहुंचे हैं. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/railway-contractor-has-been-occupying-the-no-parking-zone-of-dhanbad-station-for-25-years827659-2/">धनबाद
स्टेशन के नो पार्किंग जोन में रेलवे ठेकेदार का 25 वर्षों से कब्जा
चाईबासा : बस एसोसिएशन के हड़ताल से यात्री परेशान
Chaibasa (Sukesh kumar) : मोटर चालकों से जुड़े ‘हिट-एंड-रन’ दुर्घटना मामलों पर नए दंड कानून के प्रावधान के खिलाफ पश्चिम सिंहभूम बस एसोसिएशन की ओर से बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल पर चालक रहें. जिसका असर चाईबासा के राहगीरों में भुगतना पड़ा. लंबी दूरी की एक भी बस नहीं चली. सिर्फ टोटो व छोटा हाथी यात्री वाहन का ही संचालन हो सका. बस संचालकों ने अपनी-अपनी सारे वाहन को स्टैंड में ही रोक दिया. इसे भी पढ़ें : टेस्ट">https://lagatar.in/worrying-for-test-cricket-two-innings-ended-on-the-first-day-the-last-five-wickets-fell-for-0-runs/">टेस्टक्रिकेट के लिए चिंताजन : पहले दिन दो पारी समाप्त, आखिरी के पांच विकेट 0 रन पर गिरे इधर, बस एसोसिशन के पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि सरकार ने जिस तरह से बस ड्राइवर के लिये कानून तैयार किया है. उसके खिलाफ पूरा देश में बस मालिक व ड्राइवर विरोध कर रहा है. अब सरकार को इसे संशोधन करना चाहिये. पुराने नियम को ही लागू करनी चाहिये. इस तरह की नियम लागू होने से बस चालाना मुश्किल हो जायेगा. बस एक मशीन के पाट से ही चलता है. मशीन की खराबी हो सकती है. इस पर सकार को पुन: विचार करनी चाहिये. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/news-from-chandil-liquor-distilleries-are-not-being-closed-despite-millions-of-efforts/">चांडिल
की खबरें : लाख कोशिशों के बाद भी बंद नहीं हो रही शराब भट्ठियां
चाईबासा बस स्टैंड से इस स्थान के बस खुलती
चाईबासा बस स्टैंड से राजधानी रांची के अलावा कोलकाता, भुवनेश्वर, जमशेदपुर, पटना, किरीबुरू, गुवा, नोवामुंडी, खूंटी समेत कई क्षेत्र के बस खुलती है. लेकिन एक दिवसीय बस संचालक व ड्राइवरों की हड़ताल के वजह से बस स्टैंड में ही खड़ी रही. जिसके कारण यात्री को काफी परेशनी का सामना करना पड़ा. निजी वाहन से अधिक कीमत देकर यात्रा करना पड़ा. हालांकि आपातकालीन स्थिति को देखते हुये जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गयी है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/railway-contractor-has-been-occupying-the-no-parking-zone-of-dhanbad-station-for-25-years827659-2/">धनबादस्टेशन के नो पार्किंग जोन में रेलवे ठेकेदार का 25 वर्षों से कब्जा
गुरुवार से बस का चलना होगा शुरू
पश्चिमी सिंहभूम बस एसोसिएशन की ओर से घोषणा किया गया है कि गुरुवार से बस का संचालन सुचारु रूप से चलेगा. बुधवार को हड़ताल का असर पेट्रोल पंप में भी देखने को मिला पेट्रोल पंप में पेट्रोल खत्म होने से लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा. लोग अधिक कीमत देकर ब्लैक में पेट्रोल ले रहे हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-rangreta-mahasabha-honored-shailendra-singh/">जमशेदपुर: रंगरेटा महासभा ने शैलेन्द्र सिंह को किया सम्मानित
जयपाल सिंह मुंडा की पदचिह्न पर हम लोगों को आगे बढ़ाना : महेंद्र
alt="" width="600" height="400" /> Chaibasa (Sukesh kumar) : सोनुवा प्रखंड के देववीर पंचायत के सरजोमहातु गांव में बुधवार को प्रोफेसर चंद्र मोहन हेंब्रम की अध्यक्षता में मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती मनाया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेंद्र जामुदा ने जयपाल सिंह मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि जयपाल सिंह मुंडा की पदचिह्न पर हम लोगों को आगे बढ़ाना है और आदिवासियों को खेल से लेकर पढ़ाई,पत्रकारिता एवं अन्य क्षेत्र में अपने समाज का नाम रोशन करना है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-villagers-and-outsourcing-supporters-face-to-face-in-katras-stone-pelting/">धनबाद
: कतरास में ग्रामीण व आउटसोर्सिंग समर्थक आमने-सामने, पथराव मौके पर ग्रामीण मुंडा कामिल केराई ने कहा कि हर वर्ष हम लोग इसी तरह जयपाल सिंह मुंडा की जन्म जयंती मनाएंगे. मौके पर मुख्य रूप से नितिन जमुदा, सालुका बोईपाई,लखन मारला, सुरेश कायम,मुण्डा जोन अगरिया, विमल हेम्ब्रोम, मानकी बेंजामिन हेंब्रम, सुशील हेंब्रोम,मंगरी हेम्ब्रोम, गुलांची केराई, ब्रजजोन हेम्ब्रोम, पोरेश मुखी, रतनलाल लोहार, बागुन केराई, जयपाल बोदरा, मधुसुदन बोदरा, तुराम हेम्ब्रोम, महेन्द्र पुरती, विनोद हेम्ब्रोम, शम्भु हेम्बोम इत्यादि लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/railway-contractor-has-been-occupying-the-no-parking-zone-of-dhanbad-station-for-25-years827659-2/">धनबाद
स्टेशन के नो पार्किंग जोन में रेलवे ठेकेदार का 25 वर्षों से कब्जा
सबसे महंगा ओवर फेंक कलकत्ता के गौरव ने रचा इतिहास
- स्वर्ण जयंती आमंत्रण कप क्रिकेट प्रतियोगिता
alt="" width="600" height="400" /> Chaibasa (Sukesh Kumar) : फ्रेंडस क्लब चाईबासा के तत्वावधान में चल रहे गोल्डन जुबली आमंत्रण कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार को खेले गए पहले मैच में ईसीएल आसनसोल ने एक नजदीकी मुकाबले में एमसीसी चाईबासा को मैच आखरी ओवर में मात्र दो विकेट से पराजित कर सेमीफाईनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया. वहीं आज ही दोपहर में खेले गए दूसरे मैच में झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ एकादश ने क्रिकेट विजन एकादश कलकत्ता की टीम को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से रौंदकर सेमीफाFनल में प्रवेश किया. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-villagers-and-outsourcing-supporters-face-to-face-in-katras-stone-pelting/">धनबाद
: कतरास में ग्रामीण व आउटसोर्सिंग समर्थक आमने-सामने, पथराव चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर सुबह दस बजे से खेले गए पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एम सी सी चाईबासा ने निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट खोकर 197 रन बनाए. नीचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए अजीत कुमार सिंह ने मात्र 19 गेंदों पर एक चौका एवं छः छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 45 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में कप्तान अनुराग संजय ने 35, अरविंद कुमार ने 31, कुमार करण ने 24 तथा अभिषेक कच्छप ने 20 रनों का योगदान दिया. आसनसोल की ओर से सागर सिंह एवं आदित्य सिंह को दो-दो सफलता हाथ लगी. जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को आसनसोल की टीम ने 19.5 ओवर में प्राप्त कर लिया हलांकि इस प्रयास में उनके भी आठ बल्लेबाज पैविलियन लौट गए. इस टीम की ओर से फैजान शाहीद ने दस चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 81 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि अक्षय डे ने भी चार चौकों एवं पाँच छक्कों की सहायता से 56 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/news-from-chandil-liquor-distilleries-are-not-being-closed-despite-millions-of-efforts/">चांडिल
की खबरें : लाख कोशिशों के बाद भी बंद नहीं हो रही शराब भट्ठियां दोनों बल्लेबाजों ने पाँचवे विकेट के लिए 74 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई. एमसीसी चाईबासा की ओर से अजीत कुमार सिंह ने गेंदबाजी में भी अपना दम दिखाया और तीन विकेट अपने नाम किए जबकि विशाल सिंह को दो विकेट हासिल हुआ. मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए आसनसोल के बल्लेबाज फैजान शाहीद को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. आज ही दोपहर एक बजे से खेले गए दूसरे मैच में झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोशिएशन की टीम ने क्रिकेट विजन एकादश कलकत्ता की टीम को दिन में तारे दिखा दिए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कलकत्ता की टीम निर्धारित बीस ओवर में नौ विकेट खोकर 150 रन ही जुटा पाई. उद्घाटक बल्लेबाज स्टालिन घोष ने आठ चौकों एवं चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 67 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में गौतम कुमार ने 22, अमन कोहली ने 16 तथा आदर्श कुमार ने 15 रन बनाए. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/news-of-ghatshila-subdivision-birth-anniversary-of-savitri-bai-phule-mani-in-the-political-science-department-of-the-college/">घाटशिला
अनुमंडल की खबरें : कॉलेज के राजीनीति विज्ञान विभाग में मनी सावित्री बाई फुले की जयंती जेएससीए एकादश की ओर से युवराज कुमार ने 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. अमित कुमार यादव एवं रवि कुमार यादव को दो-दो सफलता हाथ लगी. जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेएससीए एकादश की शुरूआत ही जबरदस्त तरीके से हुई. जब क्रिकेट विजन एकादश कलकत्ता की ओर से गेंदबाजी करने आए गौरव मंडल ने मैच के पहले ही ओवर में 48 रन दे डाले. गौरव के इस ओवर में विवेक कुमार ने चार चौके एवं दो छक्के लगाए जबकि बीस रन वाईड चौका तथा वाईड बाल के रुप में आए। क्रिकेट इतिहास का ये अब तक का सबसे महंगा ओवर है। इससे पहले 2007 के टी-20 विश्व कप में भारत के युवराज सिंह ने इंगलैंड के स्टूअर्ट ब्राड के एक ओवर में 36 रन ठोके थे. जबकि 2019 में टी-20 श्रृंखला में वेस्ट इंडिज के कायरन पोलार्ड ने श्रीलंका के अकिला धनंजय के एक ओवर में 36 रन बनाकर युवराज के रिकार्ड की बराबरी की थी. इसे भी पढ़ें : टेस्ट">https://lagatar.in/worrying-for-test-cricket-two-innings-ended-on-the-first-day-the-last-five-wickets-fell-for-0-runs/">टेस्ट
क्रिकेट के लिए चिंताजन : पहले दिन दो पारी समाप्त, आखिरी के पांच विकेट 0 रन पर गिरे आज का ये ऐतिहासिक मैच जे० एस० सी० ए० एकादश ने 7.4 ओवर में मात्र एक विकेट पर 154 रन ठोक कर अपने नाम कर लिया. उद्घाटक बल्लेबाज विवेक कुमार ने तुफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 36 गेंदों पर बारह चौकों एवं नौ गगनचुंबी छक्कों की सहायता से 107 नाबाद रन बनाकर न सिर्फ कोलकाता के गेंदबाजों की बेरहमी से ठुकाई की बल्कि मैन आफ द मैच का पुरस्कार भी अपने नाम कर लिया. इसे भी पढ़ें : हुसैनाबाद">https://lagatar.in/hussainabad-bjp-leader-meets-sdo-urges-to-pay-attention-to-problems/">हुसैनाबाद
: एसडीओ से मिले भाजपा नेता, समस्याओं पर ध्यान देने का आग्रह
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर प्रतियोगिता 5 जनवरी को
Chaibasa (Sukesh Kumar) : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड रांची एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर प्रमंडल स्तर से लेकर राज्य स्तर तक युवा संसद कार्यक्रम, निबंध, भाषण, पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. कोल्हान प्रमंडल में प्रतियोगिता का आयोजन 5 जनवरी को पिलाई हाल चाईबासा में सुबह 9 बजे से किया जाना निश्चित है. यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय युवा दिवस के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन एवं उनके विचारों को युवाओं तक पहुंचाने हेतु किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-03-jan-news-and-videos/">शामकी न्यूज डायरी।।03 JAN।।CM के प्रेस सलाहकार पर ED की दबिश।।ED से बचने के लिए 7 मोबाइल यूज।।बैठक के बाद ही आगे की रणनीति:मीर।।पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग।।ED के सामने पेश नहीं हुए केजरीवाल।।समेत कई अहम खबरें और वीडियो।। यह प्रतियोगिता 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं के बीच किया जाएगा. इच्छुक प्रतिभागी अपना नाम जिला खेल कार्यालय में 4 जनवरी संध्या 3 बजे तक पंजीकृत कर सकते हैं. आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं की गतिविधि का विवरण - 1-युवा संसद कार्यक्रम का विषय नया भारत, 2- भाषण प्रतियोगिता के के सर्विस टू मैनकाइंड इस सर्विस तो नेशन 3-निबंध लेखन प्रतियोगिता का विषय स्वामी विवेकानंद के आदर्श भारत को मुक्त रूप देने में युवा वर्ग का योगदान भागीदारी 4-क्विज प्रतियोगिता का विषय स्वामी विवेकानंद का जीवन दर्शन एवं आदर्श एवं 5- पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय सशक्त भारत है. प्रमंडल स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले को 10000/- , 8000/-, 6000/- ,4000/- एवं 2000/- की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-11th-death-anniversary-of-maithon-journalist-satish-singh-celebrated-mla-aparna-participated/">धनबाद
: मैथन के पत्रकार सतीश सिंह की 11वीं पुण्यतिथि मनी, विधायक अपर्णा हुईं शामिल प्रमंडल स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर प्रतियोगिता में 11 जनवरी 2024 को रांची में शामिल होंगे. राज्य स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 20000/- 15000/- एवं 10000/- नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा 12 जनवरी की मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा. इच्छुक प्रतिभागी पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा में जिला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. साथ ही फोन नंबर 8579983208 एवं 91999 19037 एवं 8210605106 में भी संपर्क कर सकते. इसे भी पढ़ें : मेदिनीनगर">https://lagatar.in/medininagar-sand-auction-under-the-chairmanship-of-ddc/">मेदिनीनगर
: डीडीसी की अध्यक्षता में बालू की नीलामी [wpse_comments_template]