Jammu/Kashmir : उत्तर के राज्यों में बादल फटने की घटनाएं थम नहीं रही हैं. उत्तराखंड, हिमाचल हो या जम्मू-कश्मीर, बादल फटने की घटनाओं से भारी तबाही मच रही है. आज जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के थाथरी उप-मंडल में बादल फटने की घटना सामने आयी है. इलाके में भारी तबाही मचने की खबर है.
#WATCH | Ramban, J&K | Water level in the Chenab River increased due to heavy rainfall pic.twitter.com/fXQeoD7UeT
— ANI (@ANI) August 26, 2025
#WATCH | Doda, Jammu and Kashmir | Continuous heavy rainfall across Doda district has triggered landslides, mudslides, and shooting stones, leading to the closure of several link roads as well as stretches of the national highway. pic.twitter.com/0EuHmW5XNu
— ANI (@ANI) August 26, 2025
बादल फटने से 10 से ज्यादा मकान बह गये हैं. हालांकि अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आयी. प्रशासन ने यहां राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. साथ ही प्रशासन ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बादल फटने क कारण इलाके में सैलाब का नजारा दिख रहा है. साफ दिख रहा है कि पेड़ों और मकानों को भारी नुकसान हुआ है.
डोडा जिले के ऊपरी हिस्से में बर्बाद हो गये मकानों से लोग अपना कीमती सामान निकालकर अन्यत्र सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं. इलाके में बह रही नदियां उफान पर हैं
इधर रामबन इलाके में भारी भूस्खलन हुआ है. इस कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे में आवाजाही रोक दी गयी है. भारी बारिश के कारण जम्मू में तेज हवाएं चल रही हैं. तवी नदी में बाढ़ सा नजारा है. रिहायशी इलाकों में पानी घुस रहा है. नदी किनारे बसे इलाके जलमग्न हो गये हैं. प्रशासन ने पूरा इलाका खाली करा लिया है.
याद करें कि इस घटना से पहले उत्तराखंड के धराली में बादल फटा था. पांच से ज्यादा लोगों की मौत की खबर आयी थी. इस हादसे में कई लोग लापता हो गये थे. अधिकतर की कोई खोज खबर अब तक नहीं मिली है.
किश्तवाड़ के चशोती गांव में भी 14 अगस्त को बादल फटने के कारण भारी तबाही मची थी. जान लें कि चशोतीगांव मचैल माता यात्रा के रास्ते पर है. वहां बादल फटने के समय हजारों तीर्थयात्री मौजूद थे. अचानक बादल फटने से आयी बाढ़ के कारण तीर्थयात्रियों का लंगर बह गया था.. 60 से ज्यादा लोगों की मौत होने और 300 से ज्यादा घायल होने की खबर आयी थी. 200 से ज्यादा लापता हो गये थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment