Search

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़, राजौरी और मेंढर में बादल फटने की खबर, भारी तबाही की आशंका

New Delhi : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़, राजौरी और मेंढर में बादल फटने की खबर आयी है. किश्तवाड़ के पड्डर  स्थित चिशोती गांव में मचैल माता मंदिर के पास बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. जिला प्रशासन ने मौके पर राहत कार्य शुरू करा दिया है.

 

  

 

 

 
बादल फटने की घटना के बाद मोदी सरकार के मंत्री जितेंद्र सिंह ने अधिकारियों से बात कर घटना की जानकारी ली.  
 मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, अभी-अभी जम्मू-कश्मीर के LoP और  विधायक सुनील कुमार शर्मा से मिली जानकारी के बाद मैंने किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की.

 

 

उन्होंने चोसिटी इलाके मंं बादल फटने से भारी जनहानि की आशंका जताई. कहा कि प्रशासन के अधिकारी बचाव दल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं. मंत्री ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है.  

 

 जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि चोसिटी किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से व्यथित हूं.  उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

 

कहा कि सिविल, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव और राहत अभियान को मजबूत करने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. 

   

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp