New Delhi : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़, राजौरी और मेंढर में बादल फटने की खबर आयी है. किश्तवाड़ के पड्डर स्थित चिशोती गांव में मचैल माता मंदिर के पास बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. जिला प्रशासन ने मौके पर राहत कार्य शुरू करा दिया है.
#WATCH | J&K | A flash flood has occurred at the Chashoti area in Kishtwar, which is the starting point of the Machail Mata Yatra. Rescue Operations have been started. pic.twitter.com/dQbUBx46A9
— ANI (@ANI) August 14, 2025
Just now spoke to DC Kishtwar Sh Pankaj Kumar Sharma after receiving an urgent message from LoP #JammuAndKashmir and local MLA Sh Sunil Kumar Sharma.
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) August 14, 2025
Massive cloud burst in Chositi area, which could result in substantial casualty. Administration has immediately swung into…
Office of LG J&K tweets, "Anguished by cloudburst in Chositi Kishtwar. Condolences to bereaved families & prayers for quick recovery of injured. Directed Civil, Police, Army, NDRF & SDRF officials to strengthen the rescue & relief operations and ensure all possible assistance is… pic.twitter.com/R4A2gYIIJM
— ANI (@ANI) August 14, 2025
बादल फटने की घटना के बाद मोदी सरकार के मंत्री जितेंद्र सिंह ने अधिकारियों से बात कर घटना की जानकारी ली.
मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, अभी-अभी जम्मू-कश्मीर के LoP और विधायक सुनील कुमार शर्मा से मिली जानकारी के बाद मैंने किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की.
उन्होंने चोसिटी इलाके मंं बादल फटने से भारी जनहानि की आशंका जताई. कहा कि प्रशासन के अधिकारी बचाव दल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं. मंत्री ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि चोसिटी किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना से व्यथित हूं. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.
कहा कि सिविल, पुलिस, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अधिकारियों को बचाव और राहत अभियान को मजबूत करने और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment