Search

बंगाल की खाड़ी में  चक्रवाती तूफान Montha  के आने की खबर, मौसम विभाग का अलर्ट

New Delhi : बंगाल की खाड़ी में गंभीर चक्रवाती तूफान  Cyclone Montha के आने की खबर है.  Montha नामकरण थाईलैंड ने किया है. यह अक्टूबर महीने का दूसरा चक्रवात है.  इससे पहले इसी माह चक्रवात शक्ति अरब सागर में गुजरात तट के पास बना था. मौसम विभाग ने ओडिशा, बंगाल, यूपी, बिहार में हाई अलर्ट जारी किया है. दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा.  

 

 

यह सिस्टम 27 अक्टूबर की सुबह तक दक्षिण-पश्चिम एवं पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान बन जायेगा. आईएमडी भुवनेश्वर की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा है कि 26 अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी में गंभीर चक्रवाती तूफान बनने की उम्मीद है, जो 28 अक्टूबर की शाम या रात को मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र में काकीनाडा के पास पहुंचेगा. 

 

हवा की गति 90-110 किमी/घंटा तक पहुंचने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि ओडिशा में 27 अक्टूबर से भारी वर्षा होने की संभावना है, 28 और 29 अक्टूबर को गंजम, गजपति, रायगढ़, कोरापुट और मलकानगिरी सहित विभिन्न जिलों में बहुत भारी से बेहद भारी वर्षा होने की उम्मीद है. इस दौरान हवा की गति 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.  

  

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp