Dhaka : बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. आज सोमवार को खबर आयी है कि जेस्सोर जिले के मणिरामपुर उपजिले में एक हिंदू युवक को गोलियों ने छलनी कर दिया गया. वहीं उसकी मौत हो गयी.
युवक की पहचान राणा प्रताप बैरागी (45) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसर राणा केशबपुर उपजिला के अरुआ गांव के निवासी तुषार कांति बैरागी का पुत्र था. यह पिछले तीन सप्ताह में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की पांचवीं घटना है.
यह वारदात सोमवार शाम लगभग 5.45 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार राणा प्रताप मणिरामपुर के वार्ड नंबर 17 स्थित कोपालिय बाजार में मौजूद था.
अचानक कहीं से हमलावर आये औक उस पर फायरिंग कर दी. गोलियां लगते ही राणा प्रताप जमीन पर गिर गया. वहीं पर उसके प्राण निकल गये.
इलाके में गोलियां चलते ही बाजार में अफरा तफरी मच गयी. लोग इधर उधर भागने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही मणिरामपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया
मणिरामपुर थाना प्रभारी राजिउल्लाह खान ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इस घटना से पूर्व गारमेंट फैक्ट्री के कर्मचारी दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या कर दी गयी थी.
उसके बाद अमृत मंडल नामक हिंदू युवक की हत्या की खबर आयी. इसके अलावा मयमनसिंह जिले में बजेंद्र बिस्वास नाम के हिंदू युवक और इससे पहले खोकन दास नाम के युवक को मार डाला गया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment