Kolkata : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी राज्य में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेसिव रिविजन (SIR) के दौरान हुई मौतों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायेगी.
आज सोमवार को दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप में आयोजित रैली में ममता ने यह घोषणा की. कहा कि मंगलवार को इस संबंध में याचिका दायर की जायेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग वॉट्सऐप पर चलाया जा रहा है.
ममता बनर्जी ने दावा किया कि जब से राज्य में SIR प्रक्रिया शुरू की गयी है. दहशत के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोगों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने आयोग की इस पूरी प्रक्रिया को अमानवीय बताया.
ममता ने यह भी कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगेगी कि उसे वकील के तौर पर नहीं बल्कि एक आम नागरिक के तौर पर पेश होने की अनुमति दी जाये. वे खुद जनता के लिए पैरवी करेंगी.
ममता ने कहा, उन्होंने कानून की शिक्षा प्राप्त की है. ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर निशाना साधते हुए चेतावनी दी, अगर लोगों के अधिकार छीने गये, तो आप भी गायब हो जायेंगे.
ममता ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार लोगों को SIR के दौरान मतदान केंद्र पर वैधता साबित करने के लिए लाइनों में खड़ा किया गया. ममता ने दो माह लगभग 70 लोगों की मौत हो जाने की बात की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment