Raipur : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज बुधवार को 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. सुकमा के एसपी किरण जी चव्हाण ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के निरंतर प्रयासों के कारण आज 20 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें 11 नक्सलियों पर 33 लाख रुपये का इनाम था.
#WATCH | Sukma, Chhattisgarh: Sukma SP Kiran G Chavan says, "20 Naxalites have surrendered today because of the continuous efforts made by the CRPF... They have a combined reward worth Rs. 33 lakhs on them... All the Naxalites will be given benefits and rewards... Villagers of… pic.twitter.com/uawAH1JMdj
— ANI (@ANI) September 3, 2025
एसपी ने कहा कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों को सरकारी योजना के तहत लाभ और पुरस्कार दिये जायेंगे. सुकमा के ग्रामीण इन नक्सलियों की असलियत और विचारधारा को समझ रहे हैं. कहा कि संगठन के लोग अब आत्मसमर्पण कर रहे हैं. एसपी ने कहा कि 20 नक्सलियों में नौ महिलाएं शामिल हैं. इनमें पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) बटालियन नंबर 1 की एक सदस्य भी शामिल है.
उन्होंने कहा कि खोखली माओवादी विचारधारा, निर्दोष आदिवासियों पर नक्सलियों के अत्याचारों और प्रतिबंधित संगठन में बढ़ते आंतरिक मतभेदों से निराशा का हवाला देते हुए इन सभी ने पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment