New Delhi : 56वीं जीएसटी काउंसिल की 2 दिवसीय बैठक का शुभारंभ आज बुधवार को दिल्ली में हुआ. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मीटिंग की अध्यक्षता की, इस बैठक पर देशभर की नजरें टिकी हुई हैं. जान लें कि बैठक में जीएसटी के मौजूदा कर ढांचे में बदलाव कर इसे 2-rate structure में बदलने पर चर्चा की गयी.
#WATCH | Delhi: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman is chairing the 56th meeting of the GST Council today. Visuals from the venue. pic.twitter.com/OfZSU369eI
— ANI (@ANI) September 3, 2025
Union Minister for Finance and Corporate Affairs Smt. @nsitharaman chairs the 56th meeting of the GST Council, in New Delhi, today.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) September 3, 2025
The participants included Union Minister for State for Finance Shri @mppchaudhary, Chief Ministers of Delhi, Goa, Haryana, Jammu and Kashmir,… pic.twitter.com/pqz8upYg1U
सूत्रों के अनुसार काउंसिल ने मौजूदा 12 और 28 फीसदी की दरें खत्म कर सिर्फ दो टैक्स स्लैब 5 और 18 फीसदी पर मुहर लगा दी है. इस फैसले से आम उपभोक्ताओं और कारोबारियों दोनों को राहत मिल सकती है.. खबरों के अनुसार बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार कपड़ोंऔर जूते सस्ते हो जायेंगे
2500 रुपये से कम के कपड़ों और फूट वेयर को 5 फीसदी वाले टैक्स में डाल दिया गया है. इससे पूर्व 1000 रुपये तक के मूल्यों वाले कपड़े और जूते इस स्लैब थे. इससे ऊपर के कपड़ों को 12 फीसदी की टैक्स स्लैब में डाला गया था.
बैठक के मुख्य एजेंडे में जीएसटी टैक्स स्लैब में संशोधन शामिल था, जिसका लक्ष्य तंबाकू और शराब जैसे हानिकारक सामानों के लिए 40% स्लैब लाना है.
बैठक में काउंसिल के 33 सदस्य उपस्थित हुए. सूत्रों के अनुसार जीएसटी दरों में बदलाव का असर ऑटो, FMCG, सीमेंट और इंश्योरेंस सेक्टर पर पड़ने की संभावना है, दरें घटने से इन क्षेत्रों में लागत कम होगी, उपभोक्ता फायदे में रहेंगे. शराब, सिगरेट जैसे उत्पादो पर 40फीसदी टैक्स बनाये ऱखे जाने या उसमें बदलाव संभव है.
जान लें कि भारत सरकार लंबे समय से जीएसटी को बिजनेस-फ्रेंडली बनाने की जुगत में लगी हुई है. जानकारों का कहना है कि टैक्स दरों के सरलीकरण से उद्योग तो फायदेमंद रहेंगे ही, उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत मिल सकेगी.
बैठक में करीब 400 वस्तुओं पर लगने वाले GST दरों में भारी बदलाव किये जाने की उम्मीद है. इससे कार, मोटर साइकिल सहित अन्य ऑटोमोबाईल आईटम पर GST दर में कटौती से बाजार में इन चीजों की कीमतें कम होंगी. टेक्सटाईल पर भी GST दर में कटौती किए जाने की संभावना है.
इससे कपड़े अब के मुकाबले कुछ सस्ते होंगे. इलेक्ट्रॉनिक आईटम्स पर भी GST में कटौती की उम्मीद है. इससे टीवी, फ्रीज, कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक चीजें कुछ सस्ती हो सकती हैं. कोल्ड ड्रिंक्स मंहगा हो सकता है.
काउंसिल क बैठक में सीमेंट पर भी GST दर में कटौती की उम्मीद है. इससे घर बनाने वालों को थोड़ी राहत महसूस होगी. कृषि से जुडे उपकरणों पर भी GST दर कम किये जाने की उम्मीद है. इससे किसानों को भी थोड़ी राहत मिलेगी.
जीएसटी काउंसिल की बैठक में वित्त मंत्री के अलावा वित्त राज्य मंत्री सहित राज्यों की ओर से वित्त या टैक्सेशन से जुड़े मंत्री शामिल होते हैं. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी इस मीटिंग के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) के संयोजक बनाये गये हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment