Search

NIA जांच में खुलासा, एक करोड़ का इनामी पतिराम मांझी ने रची थी लातेहार में 4 पुलिसकर्मियों की हत्या की साजिश

Ranchi : लातेहार के चंदवा में चार पुलिसकर्मियों की हत्या की साजिश एक करोड़ का इनामी नक्सली अनल दा उर्फ पतिराम मांझी ने रची थी. इसका एनआईए जांच में खुलासा हुआ है. एनआईए जांच में खुलासा हुआ है कि भाकपा माओवादी के केंद्रीय समिति सदस्य और बिहार झारखंड माओवादी के विशेष क्षेत्र समिति के सचिव पतिराम मांझी ने अन्य वरिष्ठ माओवादी नेताओं की मिलीभगत से पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पर हमले की साजिश रची थी. इस मामले में एनआईए ने पतिराम मांझी समेत 34 नक्सलियों व सहयोगियों पर सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है.

घटना को अंजाम देने के लिए 3 नक्सलियों की टीम का किया गया था गठन

लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र स्थित लुकईया मोड़ के समीप पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर हमला करने के लिए एक सप्ताह पूर्व योजना बनाई गई थी. भालूजंघा जंगल में घटना की निष्पादन की अंतिम योजना बनाई गई थी. सावधानीपूर्वक हमले को अंजाम देने के लिए तीन नक्सलियों की टीमों का गठन किया था. एनआईए जांच में खुलासा हुआ है कि 15 लाख इनामी नक्सली रवींद्र गंझू के नेतृत्व में योजना को अंजाम दिया गया था. रवींद्र गंझू ने इस हमले को अंजाम देने के लिए भाकपा माओवादी के जमीनी कार्यकर्ताओं और हमदर्दों की मदद लिया था.

यह हमला हथियारों और गोला-बारूद को लूटने के लिए किया गया था और उनके संगठन को और मजबूत करने के लिए किया गया था. एनआईए ने लातेहार और रांची के जिलों में नक्सली रवींद्र गंझू की 50 लाख रुपये की अचल संपत्तियों का पता लगाया है. यूएए (पी) अधिनियम की धारा 25 के तहत इसे संलग्न किया गया. एनआईए ने ठेकेदार मृत्युंजय कुमार सिंह ने भाकपा माओवादी के बीच सांठगांठ का खुलासा किया है.

पतिराम मांझी समेत 34 नक्सलियों व सहयोगियों पर सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर

एनआईए ने इस मामले में पतिराम मांझी समेत 34 नक्सलियों व सहयोगियों पर सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. जिनमें बैजनाथ गंझू, सुनील गंझू, राजेश गंझू,संजय गंझू, नरेश गंझू, फगुना गंझू, रामजीत नागेशिया, मृत्युंजय कुमार सिंह, राधेश्याम यादव, नवीन यादव, रवींद्र गंझू, बुद्धेश्वर उरांव, छोटू खेरवार, नीरज सिंह खेरवार, मृत्युंजय भुइयां, काजेश गंझू, सूरजनाथ खेरवार, मनीष यादव, संतू भुइयां, नागेंद्र उरांव, रणथु उरांव, राजेश उरांव, बिशन दयाल नागेशिया, अनिल, लाजिम अंसारी, शीतल मोची, कुंदन खेरवार, जितेंद्र नागेशिया, प्रदीप सिंह खेरवार और राष्ट्रीय भोक्ता उर्फ संजीव शामिल हैं.

NIA ने किया था मामले को टेकओवर

लातेहार के चंदवा में माओवादी हमले में चार पुलिसकर्मियों के मारे जाने के मामले में एनआईए नेदो जुलाई 2020 को केस टेकओवर कर लिया था. झारखंड विधानसभा चुनाव के ठीक पहले हुए माओवादी हमले में लातेहार जिला बल के चंदवा थाना में तैनात एसआई शुकरा उरांव, चालक यमुना प्रसाद, शंभू प्रसाद व सिकंदर सिंह शहीद हो गये थे. बता दें कि झारखंड पुलिस ने इस मामले की जांच एनआईए से कराने का प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा था. केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस मामले में एनआईए को एफआईआर दर्ज करने की इजाजत 22 जून 2020 को मिल गयी थी. जिसके बाद एनआईए ने इस संबंध में नये सिरे से केस संख्या आरसी 25/2020 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी.

हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हुए थे

बता दें कि 23 नवंबर 2019 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए आये थे. लातेहार में उस दिन भाजपा की बड़ी सभा थी. ऐसे में लातेहार से रांची के रास्ते में पुलिस ने वीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया था. 22 नवंबर 2019 की शाम तकरीबन सात बजे चंदवा के लुकईया मोड़ के समीप पुलिस गश्ती की टीम खड़ी थी. इसी दौरान भाकपा माओवादियों के मोटरसाइकिल दस्ते ने वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हुए थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp