Hazaribagh : केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने गुरुवार सुबह हजारीबाग जिले के पेलावल थाना क्षेत्र के अंसार नगर इलाके में स्थित डॉक्टर शाहनवाज के घर पर छापेमारी की, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम दांत के डॉक्टर के घर पहुंची और तलाशी शुरू की.
टीम के साथ 20 से अधिक सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के जवान भी तैनात हैं. सुरक्षा टीमों में महिला और पुरुष दोनों जवान शामिल थे, जिन्होंने घर के अंदर और आसपास के जगहों पर तलाशी अभियान चला रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी हजारीबाग में मौजूद आतंकी नेटवर्क के लिंक्स और टेरर फंडिंग के एक व्यापक मामले की जांच के सिलसिले में की गई है. फिलहाल डॉ. शाहनवाज को एनआईए ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.
संदिग्ध आतंकी शाहनवाज से जुड़े नेटवर्क की जांच को लेकर छापेमारी
जानकारी के अनुसार, एनआईए की छापेमारी संदिग्ध आतंकी शाहनवाज आलम से जुड़े नेटवर्क की पड़ताल को लेकर की जा रही है. शाहनवाज की गिरफ्तारी अक्टूबर 2023 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की थी. टीम घर के भीतर मौजूद लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है और कई अहम सवाल पूछे जा रहे हैं.
शाहनवाज आलम को लेकर अब तक की जांच में कई गंभीर खुलासे हुए हैं. वह हजारीबाग का रहने वाला है. साल 2019 में डकैती व चोरी के मामलों में जेल जा चुका है. करीब 8-9 महीने जेल में बिताने के बाद दिसंबर 2020 में जमानत पर बाहर आया. इसी दौरान वह कथित तौर पर आईएसआईएस के हैंडलरों के संपर्क में आया.
शाहनवाज की गिरफ्तारी पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में हुई थी, जिसमें वह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा था. एजेंसी को शक है कि उसके नेटवर्क की कुछ कड़ियां झारखंड में भी सक्रिय रही हों, जिन्हें पकड़ने के लिए यह छापेमारी अहम मानी जा रही है.
संदिग्ध इनपुट पर हुई कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई घर में संदिग्ध गतिविधियों की जांच के संबंध में की गई है. सुरक्षा एजेंसी को पिछले कुछ समय से अंसार नगर क्षेत्र में संदिग्ध आवाजाही और कुछ डिजिटल संपर्कों के बारे में इनपुट मिल रहा था. इसके बाद केंद्रीय एजेंसियों ने इस इलाके में अपनी निगरानी बढ़ा दी थी. प्राथमिक जानकारी से पता चलता है कि कुछ विशिष्ट संचार लिंक और स्थानीय लोगों से मिले इनपुट के आधार पर एनआईए ने इस बड़ी कार्रवाई की योजना बनाई.
इलेक्ट्रॉनिक सामान और दस्तावेज जब्त
एनआईए की टीम को संदिग्धों के घर के अंदर से महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. जांच टीम अब जब्त किए गए सबूतों के आधार पर संदिग्धों के संभावित नेटवर्क, उनके वित्तीय लेनदेन और किसी भी तरह के बाहरी या अंतर्राष्ट्रीय लिंक की पड़ताल कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment