New Delhi : आज 11 अगस्त सोमवार को लोकसभा में संशोधित नया आयकर विधेयक, 2025 और कराधान विधियाँ (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित किये जाने की खबर है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संशोधित विधेयक पेश किया. इसके तुरंत बाद आयकर (संख्या 2) विधेयक, 2025 पारित कर दिया गया.
New Income Tax Bill introduced in Lok Sabha with amendments
— ANI Digital (@ani_digital) August 11, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/YjVEqocAz8#IncomeTaxBill #LokSabha pic.twitter.com/4w6igPucnm
बता दें कि नये आयकर विधेयक, 2025 के पारित होने के बाद, लोकसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दिये जाने की सूचना है. अहम बात यह है कि निर्मला सीतारमण ने आज प्रवर समिति की अधिकतर सिफारिशें शामिल कर संशोधित आयकर विधेयक लोकसभा में पेश किया.
नया आयकर विधेयक जब राज्यसभा द्वारा पारित किया जायेगा, तो उसे राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा.जानकारों का कहना है कि नये संशोधित आयकर विधेयक, 2025 का उद्देश्य आयकर से संबंधित कानूनों को समेकित और संशोधित करना है. नया संशोधित आयकर कानून आयकर अधिनियम, 1961 का स्थान लेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment