Search

नितारा को आया अश्लील मैसेज, अक्षय ने सरकार से की साइबर कोर्स शुरू करने की मांग

Lagatar desk : अभिनेता अक्षय कुमार ने साइबर क्राइम से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनकी बेटी नितारा वीडियो गेम खेलते वक्त साइबर क्राइम का शिकार होते-होते बच गई. अक्षय ने इस घटना का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र सरकार से साइबर क्राइम से जुड़ा एक चैप्टर कोर्स में भी शामिल करने की मांग की है.

 

 

जब अक्षय की बेटी को आया मैसेज


अक्षय ने बताया कि मैं आप सभी को एक छोटी सी घटना बताना चाहता हूं जो कुछ महीने पहले मेरे घर पर घटी थी. मेरी बेटी वीडियो गेम खेल रही थी, और कुछ वीडियो गेम ऐसे होते हैं जिन्हें आप किसी के साथ खेल सकते हैं. आप किसी अनजान अजनबी के साथ खेल रहे होते हैं.

 

जब आप खेल रहे होते हैं, तो कभी-कभी उधर से एक संदेश आता है. फिर एक संदेश आया, क्या आप पुरुष हैं या महिला? तो उसने महिला का जवाब दिया. फिर उसने एक संदेश भेजा. क्या आप मुझे अपनी नग्न तस्वीरें भेज सकते हैं? यह मेरी बेटी थी. उसने सब कुछ बंद कर दिया और उसने जाकर मेरी पत्नी को बताया. इस तरह चीजें शुरू होती हैं. यह भी साइबर अपराध का एक हिस्सा है.

 

 महाराष्ट्र सीएम से की साइबर क्राइम की कक्षाएं शुरू करने की मांग


इस मामले में महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री से मांग करते हुए अक्षय ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करूंगा कि हमारे महाराष्ट्र राज्य में सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा में हर हफ्ते साइबर पीरियड नाम से एक पीरियड होना चाहिए, जहां बच्चों को इसके बारे में समझाया जाए. आप सभी जानते हैं कि यह अपराध सड़क पर होने वाले अपराध से भी बड़ा होता जा रहा है. इस अपराध को रोकना बहुत जरूरी है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp