Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार (02 सितंबर, 2025) को कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें कुल 49 एजेंडों पर मुहर लगी. इस बैठक में होमगार्ड के जवानों को नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. अब उनके वेतन में प्रतिदिन 347 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद उनके बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
जानकारी के मुताबिक, वर्तमान समय में बिहार में होमगार्ड के जवानों को प्रतिदिन 774 रुपये वेतन दिया जाता था. लेकिन अब उन्हें 1121 रुपये मिलेंगे. यानी यदि वह पूरा महीना काम करते हैं तो उन्हें 30 हजार रुपये से अधिक की सैलरी दी जाएगी. मतलब साफ है कि समान काम का समान वेतन की उनकी मांग को सरकार ने मंजूरी दे दी है.
मालूम हो कि पांच दिन पहले भी भागलपुर में समान काम का समान वेतन की मांग को लेकर गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के जवान सड़कों पर उतर आए थे. बिहार के भागलपुर, आरा और छपरा में होमगार्ड जवानों ने धरना-प्रदर्शन किया था. जवानों ने कंबाइंड बिल्डिंग गेट से विरोध जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
इस दौरान बड़ी संख्या में जवान शामिल हुए और नारे गूंजते रहे-हमारी मांगें पूरी करो, समान वेतन दो और सरकार होश में आओ. विरोध कर रहे जवानों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा.
Leave a Comment