New Delhi/ Patna : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वर्चुअली शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि आज मंगलवार को एक बहुत ही शुभ कार्य का शुभारंभ हो रहा है. बिहार की माताओं-बहनों को आज एक नयी सुविधा मिलने जा रही है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "Mother is our world. Mother is our self-respect. I had not even imagined what happened a few days ago in this tradition-rich Bihar. My mother was abused from the stage of RJD-Congress in Bihar... These abuses are not just an insult to… pic.twitter.com/POPJbGFGqt
— ANI (@ANI) September 2, 2025
#WATCH | As Prime Minister Narendra Modi virtually launched the Bihar Rajya Jeevika Nidhi Saakh Sahkari Sangh Limited, he says, "...I congratulate the mothers and sisters of Bihar for Jeevika Sahakari Sangh and also congratulate Bihar CM Nitish Kumar and the NDA government of… pic.twitter.com/mLp2W4Tb3z
— ANI (@ANI) September 2, 2025
जीविका निधि साख सहकारी संघ के माध्यम से गांव-गांव में जीविका से जुड़ी बहनों को अब और आसानी से पैसा मिल सकेगा. उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी. इससे उनके काम और उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये.
प्रधानमंत्री मोदी ने जीविका निधि साख सहकारी संघ की पहल के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार को बधाई दी. कहा कि भारत के विकास का एक बड़ा आधार उसकी महिलाओं का सशक्तिकरण है और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए यह आवश्यक है कि उनके जीवन से सभी प्रकार की कठिनाइयाँ दूर की जाये.
इस क्रम में पीएम मोदी ने कहा कि मां हमारा संसार है. मां हमारा स्वाभिमान है. इस संस्कार संपन्न बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. बिहार में राजद-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गयी. ये गालियां सिर्फ़ मेरी मां का अपमान नहीं हैं. ये देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है.
मैं जानता हूं. आप सभी को, बिहार की हर मां को, ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा होगा. मैं जानता हूं, जितना दर्द मेरे दिल में है, उतना ही दर्द बिहार के लोगों को भी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरी मां ने मुझे अपने से अलग कर दिया ताकि मैं आप जैसी करोड़ों माताओं की सेवा कर सकूं. आप सब जानते हैं कि अब मेरी मां जीवित नहीं हैं. कुछ समय पहले, 100 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद, वो हम सबको छोड़कर चली गयी.
मेरी वो मां, जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, जो अब नहीं रही, उसे राजद, कांग्रेस के मंच से गालियां दी गयी. बहनों और माताओं, मैं आपके चेहरे देख सकता हूं, मैं केवल उस दर्द की कल्पना कर सकता हूं जो आपने महसूस किया होगा. मैं कुछ माताओं की आंखों में आंसू देख सकता हूं ये बहुत दुखद है, दर्दनाक है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment