Search

कम Case Load दिखाने के चक्कर में नीतीश सरकार ने घटा दी कोरोना जांच- तेजस्वी

केस कम दिखाने से बिहार को केंद्र से नहीं मिल पा रही है पर्याप्त सहायता

Patna: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार केस लोड कम दिखाने के चक्कर में बिहार का नुकसान कर रहा है. केस लोड को कम करने के लिए प्रतिदिन की जांच को घटा दिया गया है. इससे वायरस का चेन बढ़ता जा रहा है. कम आंकड़े दिखाने की वजह से केंद्र से ऑक्सीजन, वैक्सीन, Remdesivir, O2 Concentrators, वेंटिलेटर और अन्य जरूरी सहायता भी नहीं मिल रहा है. तेजस्वी ने कहा कि “मुझे ये समझ नहीं आता कि नीतीश जी की तथाकथित हाई लेवल क्राइसिस ग्रूप की मीटिंग में कोरोना बचाव पर चर्चा होती है या छवि बचाव पर. अभी तक एक भी ऐसा ठोस कदम या निर्णय नहीं लिया गया है जिससे कोरोना संक्रमण को कम किया जाए”. मरीजों का उचित इलाज हो सके और अस्पतालों का क्षमतावर्धन हो सके.

केंद्र से बिहार का वाजिब हक मांगिये- तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि संक्रमण गांव-गांव फैल चुका है. सीएम नीतीश कुमार अब भी अपना अप्रोच बदलें वरना तबाही का मंजर साफ दिख रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र से बिहार का वाजिब हक मांगिये. हमसे छोटे राज्यों को आवंटन ज्यादा हो रहा है. अन्य राज्यों का अनुसरण कर देश-विदेश की कंपनियों से सम्पर्क करmedical supplies और वैक्सीन सीधा खरीदिये.

रिपोर्ट आने में लग रहे हैं 14-15 दिन

तेजस्वी ने कहा कि एक साल बाद भी बिहार की कुल कोरोना जांच में Antigen tests की संख्या 65-70% है,  जबकि RT-PCR सबसे कम मात्र 30-35% ही है.RT-PCR जाँच की रिपोर्ट आने में 14-15 लग रहे है. Asymptomatic मरीज़ों की जांच ही नहीं हो रही है. ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की छोड़िए बिहार अभी जांच के स्तर पर ही जूझ रहा है.

मंगलवार को तेजस्वी ने किया था इमोशनल ट्विट

बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के साथ ही तेजस्वी सरकार पर लगातार">http://lagatar.in">लगातार

हमलावर हैं. मंगलवार को भी उन्होंने इमोशनल ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि अधिकारियों को फोन लगवाओ तो फोन बजता रह जाता है. कोई उठाता नहीं है. अधिकारी या तो सीएम की भी सुन नहीं रहे या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को व्यवस्था दुरुस्त करने में कोई रुचि ही नहीं?

Follow us on WhatsApp