Search

नीतीश कुमार ने सामुदायिक किचन का किया वर्चुअल टूर, HIT COVID एप्प भी लॉन्च, जरूरतमंदों कर सकेंगे भोजन

Patna: कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए बिहार सरकार ने 25 मई तक लॉकडाउन लगाया है. इस दौरान सरकार की ओर से सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गयी है. सरकार का उद्देश्य है कि इससे गरीब, मजदूर और जरूरतमंद लोगों को लाभ मिले. जरूरतमंद सामुदायिक किचन के माध्यम से सुबह में नाश्ते के साथ दोपहर और रात का भोजन कर सकते हैं. सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के 15 जिलों के सामुदायिक किचन का जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने सामुदायिक किचन का वर्चुअल टूर किया और जिलों के डीएम से सामुदायिक किचन की जानकारी ली.

सीएम ने इन जिलों के सामुहिक किचन की ली जानकारी

सीएम नीतीश कुमार ने जिन जिलों के सामुहिक किचन का वर्चुअल टूर किया वो हैं, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, सारण, गोपालगंज, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय और बांका. उन्होंने डीएम से इन किचन की जानकारी ली.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp