Ramgarh : रजरप्पा स्थित भैरवी नदी में शनिवार को डूबे युवक का अब तक पता नहीं चल पाया है. वह नदी में नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया था. एनडीआरएफ की टीम और मछुआरों की मदद से उसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. रविवार को रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम ने हेसपोड़ा, हरलाडीह, कुसुमडीह सहित अन्य क्षेत्रों में नदी के किनारे-किनारे खोजबीन की. लेकिन रविवार देर शाम तक भी युवक नहीं मिल पाया था.
युवक के शव को खोजने में जुटी है एनडीआरएफ की टीम
इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि भैरवी नदी में डूबे युवक को बीते तीन दिनों से ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. मछुआरों के साथ एनडीआरएफ की टीम भी खोजबीन में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक शव नहीं मिल पाया है. जब तक युवक का शव नहीं मिल जाता, तब तक खोजबीन जारी रहेगी.