Patna : पटना के मनेर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक बार फिर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. जिसमें कुख्यात अपराधी नीतीश का एनकाउंटर किया गया.
इस दौरान अपराधी के पैर में गोली मारी गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए पीएमसीएच (PMCH) में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, पिछले सप्ताह नीतीश ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी थी.
पुलिस को नीतीश के मनेर थाना इलाके के रतन टोला में छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसी सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी के लिए पहुंची. पुलिस ने रतन टोला को चारों तरफ से घेर लिया.
इस दौरान नीतीश ने घबराहट और हड़बड़ी में पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में अपराधी पर फायरिंग कर दी. पुलिस की गोली अपराधी नीतीश के बाएं पैर में लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
इसके साथ ही इलाज के लिए उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. इस संबंध में सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
नीतीश ने 9 जनवरी को अपने दो साथियों ने मिलकर एक सोना व्यवसायी को निशाना बनाया था. बीच सड़क पर सोना व्यवसायी से लूटपाट की थी. इसके साथ ही सोना व्यवसायी को गोली मारकर घायल भी कर दिया था.
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद भी हुई थी. इसी घटना के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच-पड़ताल में जुटी हुई थी. बार-बार नीतीश अपना ठिकाना भी बदल रहा था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment