Search

2 नवम्बर को कब्र पर्व : रोमन कैथोलिक विश्वासी  पूर्वजों को करेंगे याद

  • -आत्मा की शांति के लिए होगी विशेष प्रार्थना
  • -कब्रिस्तान में हो रही विशेष तैयारी

Ranchi : रोमन कैथोलिक चर्च का कब्र पर्व 2 नवम्बर को कांटाटोली स्थित कब्रिस्तान में भव्य रूप से मनाया जाएगा.इसकी तैयारी पूरी कर लु गई है.शुक्रवार को सैकड़ों विश्वासियों ने अपने अपने पूर्वजों की क़ब्र को साफ सुथरा में जुट गए हैं.यह दिन दिवंगत आत्माओं की स्मृति और उनकी शांति के लिए समर्पित होगा.

 

इस अवसर पर रांची डायसिस के हजारों विश्वासी अपने पूर्वजों की कब्रों पर पहुंचेंगे.वे मोमबत्ती जलाकर, फूल-माला अर्पित कर और विशेष प्रार्थना के माध्यम से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करेंगे.

 

मुख्य अनुष्ठान दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा, जिसकी अगुवाई आर्चबिशप विंसेंट आइंद होगें.उनके साथ पल्ली पुरोहित आनंद डेविड खलखो, फादर प्रफुल टोप्पो, फादर जॉर्ज मिंज, फादर देवनिश खेस, फादर निलम तिडु, फादर रौशन टोप्पो और फादर किशोर टोप्पो सहित अन्य पुरोहित शामिल होंगे.

 

करीब दो एकड़ में फैले इस ऐतिहासिक कब्रिस्तान को तीन हिस्सों में बांटा गया हे.एक भाग मृत विश्वासियों के लिए, दूसरा धर्म बहनों के लिए और तीसरा दिवंगत पुरोहितों के लिए. यहां रांची, लालपुर, डोरंडा, कोकर, सामलौंग सहित कई पल्ली क्षेत्रों के विश्वासी अपने परिजनों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि देंगे.

 

फिलहाल, आयोजन को लेकर कब्रिस्तान में सफाई, रंग-रोगन और सजावट का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. विश्वासी अपने पूर्वजों की कब्रों को संवारा जा रहा है. और उनके स्मरण करने की तैयारी में जुटे हैं.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp