New Delhi : NEET-PG 2025 परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अब NEET-PG 2025 परीक्षा 3 अगस्त को एक ही शिफ्ट में आयोजित की जायेगी. दरअसल 30 मई को सुप्रीम कोर्ट ने NBE को 15 जून को होने वाली नीट पीटी की परीक्षा दो की बजाय एक शिफ्ट में आयोजित करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद एनबीई ने कोर्ट में याचिका दायर कर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान एनबीई से परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने का कारण पूछा. तो एनबीई ने बताया कि इस बार लगभग 2.5 लाख उम्मीदवार परीक्षा देंगे और परीक्षा केंद्र लगभग 450 हैं. एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने के लिए कम से कम 500 केंद्रों की जरूरत होगी. इसके अलावा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था करने और छात्रों को केंद्र चुनने की अनुमति देने में भी समय लगेगा.
इस पर जस्टिस पीके मिश्रा ने कहा कि इतना समय क्यों चाहिए. वहीं जस्टिस मसीह ने तंज कसते हुए पूछा कि 30 मई को आदेश पारित हुए थे, तब से आपने क्या काम किया? दो महीने क्यों चाहिए? एनबीई ने जवाब दिया कि केंद्रों की संख्या दोगुनी करनी होगी, सुरक्षित केंद्र तैयार करने और छात्रों को सूचना देने में समय लगेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने एनबीई की बातों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तिथि 3 अगस्त तक बढ़ा दी है और निर्देश दिया है कि अब परीक्षा बिना किसी और देरी के एक ही शिफ्ट में कराई जाए.
                
                                        

                                        
Leave a Comment