Search

अब रांची में सड़कों की जिम्मेदारी तय— “एक सड़क, एक टीम”

Ranchi: रांची की सड़कों की तस्वीर अब बदलेगी. शहर को साफ, सुरक्षित और अतिक्रमण-मुक्त बनाने के लिए रांची नगर निगम ने एक नया और सख्त सिस्टम लागू किया है. इसके तहत “डेडिकेटेड रोड मैनेजमेंट टीम (DRMT)” बनाई गई है. इस फैसले के बाद अब किसी भी सड़क की हालत खराब होने पर यह स्पष्ट होगा कि कौन जिम्मेदार है और उसकी जवाबदेही तय होगी.

Uploaded Image

क्या है नई व्यवस्था?

शहर की 10 सबसे अहम और व्यस्त सड़कों को चुना गया है.
हर सड़क के लिए अलग टीम बनाई गई है.
हर सड़क की जिम्मेदारी एक सहायक अभियंता (Assistant Engineer) को दी गई है.
अब एक ही अधिकारी उस सड़क से जुड़े सभी कामों के लिए जिम्मेदार होगा.

टीम में कौन-कौन होंगे?

हर सड़क की टीम में सफाई और कचरा प्रबंधन से जुड़े कर्मचारी होंगे.
अतिक्रमण हटाने वाली टीम शामिल रहेगी.
जलापूर्ति और नाला विभाग के अधिकारी रहेंगे.
उद्यान यानी हरियाली विभाग की भी भागीदारी होगी.
फूड सेफ्टी और ठेला प्रबंधन की टीम होगी.
स्ट्रीट लाइट और सड़क सुरक्षा से जुड़े कर्मचारी रहेंगे.
फील्ड स्टाफ भी तैनात रहेगा.
मतलब एक सड़क, एक पूरी टीम और एक तय जिम्मेदारी.


हर हफ्ते होगी समीक्षा

सभी 10 सड़कों की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी.
कमियों की तुरंत पहचान होगी.
काम की गुणवत्ता पर लगातार निगरानी रखी जाएगी.


फेज-1 में शामिल 10 प्रमुख सड़कें
कचहरी चौक से राजेंद्र चौक तक.
राजेंद्र चौक से बिरसा चौक तक.
कचहरी चौक से पिस्का मोड़ तक.
रातू रोड चौक से अरगोड़ा चौक तक.
रातू रोड चौक से कांके रोड तक.
कचहरी चौक से डंगरा टोली चौक तक.
कचहरी चौक से बूटी मोड़ तक.
करमटोली चौक से मोरहाबादी, राजभवन होते हुए पूरा सर्किट मार्ग.
सरजना चौक से कांटा टोली होते हुए लोवाडीह चौक तक.
अल्बर्ट एक्का चौक से लालपुर होते हुए कोकर चौक तक.


DRMT क्या-क्या काम करेगी?

सड़क और फुटपाथ
सड़क की सतह और फुटपाथ की नियमित जांच होगी.
गड्ढों और टूट-फूट की समय पर मरम्मत की जाएगी.
बारिश के बाद विशेष निरीक्षण होगा.
जल निकासी और जलजमाव समाधान
नालियों की नियमित सफाई होगी.
जलजमाव वाले स्थानों का स्थायी समाधान किया जाएगा.


पेयजल पाइपलाइन
पाइपलाइन लीकेज की पहचान कर तुरंत सुधार किया जाएगा.
सड़क कटिंग के बाद सही तरीके से मरम्मत होगी.

पैदल यात्रियों की सुविधा
फुटपाथ समतल और बाधा-मुक्त बनाए जाएंगे.
दिव्यांगों के लिए रैंप और सुरक्षित क्रॉसिंग होगी.

अतिक्रमण नियंत्रण
फुटपाथ और सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया जाएगा.
दोबारा अतिक्रमण पर सख्त निगरानी रखी जाएगी.


हरियाली और सौंदर्यीकरण
सड़क किनारे पौधारोपण होगा.
डिवाइडर और चौकों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

होर्डिंग और पोस्टर
अवैध होर्डिंग और बैनर हटाए जाएंगे.
विजुअल पॉल्यूशन पर रोक लगेगी.

Uploaded Image

सार्वजनिक शौचालय
नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी.
पानी, बिजली और रोशनी की व्यवस्था रहेगी.

फूड स्टॉल और ठेला
लाइसेंस और स्वच्छता की जांच होगी.
तय वेंडिंग ज़ोन का पालन कराया जाएगा.

स्ट्रीट लाइट और सड़क सुरक्षा
खराब लाइट तुरंत ठीक की जाएगी.
रोड मार्किंग और साइन बोर्ड लगाए जाएंगे.


सफाई और कचरा प्रबंधन
रोजाना सड़क की सफाई होगी.
दिन में कम से कम दो बार कचरा उठाव होगा.

डिजिटल निगरानी
फोटो और वीडियो के माध्यम से निगरानी होगी.
ड्रोन से भी सड़कों की स्थिति पर नजर रखी जाएगी.


नागरिकों को क्या फायदा मिलेगा?
शहर को साफ और सुंदर सड़कें मिलेंगी.
यातायात और पैदल चलना आसान होगा.
जलजमाव और अतिक्रमण से राहत मिलेगी.
शिकायतों का जल्दी समाधान होगा.
जवाबदेह और पारदर्शी व्यवस्था बनेगी.

 

प्रशासक का संदेश

प्रशासक ने कहा कि रांची सिर्फ कार्यस्थल नहीं, बल्कि हम सबका अपना शहर है. शहर के सड़कों की स्थिति सीधे नागरिकों के जीवन को प्रभावित करती है. इसी सोच के साथ डेडिकेटेड रोड मैनेजमेंट टीम बनाई गई है. हर सड़क के लिए एक जिम्मेदार अधिकारी तय किया गया है ताकि जवाबदेही साफ रहे. साप्ताहिक समीक्षा के जरिए समस्याओं का समय पर समाधान किया जाएगा. प्रशासन और नागरिकों के सहयोग से रांची को एक स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित शहर बनाया जाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp