Ranchi: झारखंड सरकार ने बदाम कोल परियोजना के लिए एनटीपीसी को 94.535 एकड़ जमीन 30 साल के लिए लीज पर दी है. यह जमीन हजारीबाग के बड़कागांव में स्थित है और दो हिस्सों में दी गई है.
दो हिस्सों में दी गई है जमीन
• पहले हिस्से में गैर मजरूआ खास एवं गैर मजरूआ आम 41.965 एकड़ जमीन दी गई है, जिसके लिए देय राशि 16 करोड़ 91 लाख 71 हजार 252 रुपए है.
• दूसरे हिस्से में बड़कागांव में ही गैर मजरूआ खास किस्म जंगल झाड़ी 52.57 एकड़ जमीन दी गई है, जिसके लिए कुल देय राशि 12 करोड़ 86 लाख 60 हजार 182 रुपए है.
फैक्ट फाइल
• एनटीपीसी को 30 साल के लिए सशुल्क बंदोबस्ती के साथ जमीन दी गई है.
• जमीन का कुल क्षेत्रफल 94.535 एकड़ है.
• जमीन के लिए कुल देय राशि 29 करोड़ 78 लाख 31 हजार 434 रुपए है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment