Search

उदयपुर में होगी नूपुर सेनन  की रॉयल वेडिंग,कल से शुरू होगी रस्में

Lagatar desk :  एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन  नूपुर सेनन  अपने सिंगर बॉयफ्रेंड  स्टेबिन बेन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.दोनों की शादी 11 जनवरी 2026 को उदयपुर के फेयरमोंट पैलेस होटल में रॉयल अंदाज में होगी. शादी से पहले ही मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है और पूरा सेनन परिवार शादी के लिए उदयपुर पहुंच चुका है.

 

 


9 जनवरी से शुरू होगी शादी की रस्में

 

नूपुर और स्टेबिन की शादी समारोह की शुरुआत 9 जनवरी से होगी. शादी के सभी कार्यक्रम भव्य और शाही अंदाज में आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होगे. कपल 11 जनवरी शादी बंधन में बंधेगे.शादी के लिए कपल और उनके परिवार ने शाम करीब 6 बजे चार्टर फ्लाइट से डबोक एयरपोर्ट पर लैंड किया. एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों और रंगारंग स्वागत के बीच नूपुर और स्टेबिन दिखाई दिए.

 

 

कृति सेनन भी पहुंची उदयपुर

 

कृति सेनन भी अपनी बहन की शादी और उसके पहले के कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए उदयपुर पहुंच चुकी हैं. उन्हें मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ देखा गया. कृति ब्लैक ब्लेज़र और डेनिम जींस में स्टाइलिश लुक में नजर आईं और पैपराजी को पोज भी दिए.

 


शादी में सिर्फ करीबी लोग होंगे शामिल


उदयपुर में आयोजित इस शाही शादी में फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से केवल चुनिंदा मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया है. शादी पूरी तरह निजी रखी जाएगी और सुरक्षा कड़ी रखी जाएगी. इसके बाद कपल 13 जनवरी को मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन पार्टी आयोजित करेगा, जिसमें इंडस्ट्री के दोस्त और करीबी शामिल होंगे.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp