Search

सत्र विलंब होने से नाराज नर्सिंग छात्रों ने रांची विवि मुख्य भवन में किया धरना प्रदर्शन

Ranchi : रांची विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन में आज नर्सिंग छात्रों ने तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रौशन के नेतृत्व में छात्राओं ने कार्यालय की तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की और सत्र विलंब के कारण अपनी नाराजगी व्यक्त की.

 

छात्रों ने मांग की कि कुलपति या परीक्षा नियंत्रक स्वयं धरना स्थल पर आएं और छात्रों से मिलकर उनके मुद्दों पर बात करें. धरने के दौरान विश्वविद्यालय परिसर नारेबाजी से गूंजता रहा.

 

विदित हो कि पोस्ट बेसिक और बेसिक बीएससी नर्सिंग के सत्र 2020-24, 2021-25, 2022-26, 2023-27 और 2024-28 के परिणाम और परीक्षा शेड्यूल में 2 से 3 साल का विलंब हो चुका है जिससे छात्रों के सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है.

 

सुबह 11 बजे से धरने पर बैठे छात्रों को एक बजे पुलिस प्रशासन हटाने का प्रयास कर रही थी लेकिन छात्रों के विरोध के कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा. करीब साढ़े तीन घंटे बाद, परीक्षा नियंत्रक खुद धरना स्थल पर पहुंचे और छात्रों से क्रमवार सभी मुद्दों पर चर्चा की.

 

परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को आश्वस्त किया कि सभी पेंडिंग रिजल्ट 10 दिनों के अंदर जारी किए जाएंगे और एक महीने के अंदर बाकी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिसंबर में परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस आश्वासन के बाद छात्रों ने धरना समाप्त कर शांतिपूर्वक परिसर खाली किया.

 

युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रौशन ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर सत्र में सुधार नहीं हुआ तो छात्र उग्र आंदोलन पर उतर सकते हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp