Search

ओडिशा ट्रेन हादसा : इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण हुई दुर्घटना, बोले अश्निन वैष्णव

Bhubaneswar : ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे का असली कारण का पता चल गया है. जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह दुर्घटना घटी है. हालांकि पहले खबर आ रही थी कि गलत सिग्नल के कारण यह हादसा हुआ है. इसको लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्निन वैष्णव ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की है. हादसे के कारण का पता लग गया है. इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान भी कर ली गयी है. आगे बताया कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह दुर्घटना हुई है. (पढ़ें, इलाहाबाद">https://lagatar.in/sc-stays-allahabad-high-courts-order-to-probe-rape-victims-manglik-cji-intervenes/">इलाहाबाद

हाईकोर्ट के रेप पीड़िता के मांगलिक होने की जांच के आदेश पर SC का स्टे, CJI ने किया हस्तक्षेप)

बुधवार सुबह तक सामान्य रूट चालू होने की संभावना

बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज रविवार को भी सुबह से दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं. उन्होंने मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया और श्रमिकों की हौसला अफजाई भी की. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि तेजी से काम चल रहा है. बुधवार सुबह तक बहाली का काम खत्म करने का लक्ष्य है. ताकि इस ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो सके. कहा कि कल रात एक ट्रैक का काम लगभग पूरा हो गया. आज एक ट्रैक की पूरी मरम्मत करने की कोशिश रहेगी. सभी डिब्बों को हटा दिया गया है. शवों को निकाल लिया गया है. इसे भी पढ़ें : केंद्रीय">https://lagatar.in/the-union-home-ministry-sought-the-names-of-policemen-who-have-excelled-in-investigation/">केंद्रीय

गृह मंत्रालय ने उत्कृष्ट जांच करने वाले पुलिसकर्मियों का नाम मांगा

पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख मुआवजे का ऐलान

वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि मरम्मत का काम लगभग पूरा हो गया है. रेलवे की टीम ने पूरी रात काम किया है. अब मृतकों की पहचान कर कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें उनके परिवारों तक पहुंचाने का काम जारी है. बताया कि घटना कोलकाता-चेन्नई मेन लाइन पर हुई है. ऐसे में काफी ट्रेनों के रूट को बदला गया है. जबकि कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. इधर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारों के लिए 5-5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए एक-एक लाख रुपये की मदद का ऐलान किया गया है. इसे भी पढ़ें : ओडिशा">https://lagatar.in/surjewala-showered-questions-on-odisha-train-accident-asked-pm-modi-why-so-much-negligence-sack-the-railway-minister/">ओडिशा

रेल हादसे पर सुरजेवाला ने सवालों की बौछार की, पीएम मोदी से पूछा, इतनी लापरवाही क्यों? रेल मंत्री को बर्खास्त करें
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp