Search

स्कूलों में मिड डे मील से लेकर टॉयलेट तक की खामियों पर अफसरों ने की चर्चा

 RanchI :   रांची के 43 स्कूलों में मिड डे मील और समग्र शिक्षा योजना के कामकाज को लेकर आज एक अहम बैठक हुई. मीटिंग समाहरणालय के ब्लॉक-ए सभागार में हुई.  इसकी अध्यक्षता आईटीडीए के निदेशक संजय भगत ने की. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर मीटिंग की गयी.

 

मीटिंग में हर प्रखंड से लोग शामिल हुए. स्कूलों में चल रही परेशानियों पर खुलकर बात हुई. बताया गया कि  कहीं रसोईघर नहीं है, तो कहीं शौचालय की हालत खराब है.  कई जगह तड़ित चालक तक नहीं लगा है. कहीं तो क्लासरूम ही नहीं बने हैं.  चरचा के बाद अफसरों को रिपोर्ट भेजने के आदेश दिये गये हैं.  

 

इस मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक श्बादल राज, राज्य परियोजना कार्यालय से सीमा प्रसाद, जिला परिषद की उपाध्यक्ष, सभी प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारी, प्रोग्राम अफसर और जूनियर इंजीनियर मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp