Search

रांची: पत्रकार के साथ मारपीट मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Ranchi : रांची जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र स्थित पिठोरिया चौक पर आज पत्रकार से मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तार हुआ है

 

डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी प्रवीण प्रजापति को गिरफ्तार किया. गौरतलब हैं कि बेखौफ बालू माफिया ने खबर बना रहे पत्रकार पर हमला कर दिया था,

 

इस संबंध में ताजा टीवी के पत्रकार विजय गोप ने पिठोरिया थाना में शिकायत दर्ज कराई थी,  शिकायत में कहा है कि दो जून की रात लगभग 11 बजे मुझे यह सूचना मिली कि पिठौरिया चौक से रांची की ओर जाने वाले रास्ते पर ग्रामीणों ने अवैध बालू से लदे एक हइवा को रोक रखा है.

 

इस खबर की रिपोर्टिंग करने के उद्देश्य से, मैं अपने एक पत्रकार सहयोगी  के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा. वहां पहुंचते ही अवैध बालू कारोबारी गुलफान  (ग्राम: हपुवा, जिला: रामगढ़) प्रवीण चटकपूर निवासी और सामी अंसारी नगड़ी निवासी सहित 10-12 अन्य बालू कारोबारियों ने मुझे घेर लिया.

 

उन्होंने मुझसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. जान से मारने की धमकी देने लगे. इस दौरान उन्होंने मेरी शर्ट फाड़ दी और मेरे हाथ से रिकॉर्डिंग हो रहा मोबाइल फोन भी छीन लिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp