Search

झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने की समीक्षा

Ranchi : झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर 15 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में होने वाले मुख्य कार्यक्रम और 16 नवंबर को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.

Uploaded Image

उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने मोरहाबादी मैदान का संयुक्त निरीक्षण किया और सभी दंडाधिकारियों व पुलिस बलों की ब्रीफिंग की. इस दौरान कई विभागों के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.

 

सुरक्षा व व्यवस्था से जुड़े अहम निर्देश

1. तीन स्तर की सुरक्षा: कार्यक्रम स्थल पर आंतरिक, मध्य और बाहरी सुरक्षा घेरा बनाकर पुलिस बल तैनात किए जाएंगे.

2. ड्रोन और सीसीटीवी निगरानी: ड्रोन सर्विलांस, सीसीटीवी मॉनिटरिंग और क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) की तैनाती सुनिश्चित की गई है.

3. पार्किंग और यातायात प्रबंधन: वीआईपी/वीवीआईपी और आम दर्शकों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी तैयार किया गया है और चौराहों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाएगी.

4. आपातकालीन व्यवस्था: फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और मेडिकल टीम को स्टैंडबाय पर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

5. मंच और प्रवेश द्वार पर सख्त जांच: प्रवेश पर मेटल डिटेक्टर, डीएफएमडी और हैंड-हेल्ड डिटेक्टर से जांच होगी. महिला दर्शकों की जांच महिला पुलिस बल द्वारा की जाएगी.

6. बैरिकेडिंग और आईडी चेकिंग: प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग और पहचान पत्र की जांच अनिवार्य होगी.

उपायुक्त ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस राज्य की अस्मिता और गौरव का प्रतीक है, इसलिए कार्यक्रम को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न करना प्रशासन की प्राथमिकता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp