Lagatar desk : साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ (OG) ने 25 सितंबर को सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री की है. यह फिल्म 2025 में आई उनकी दूसरी रिलीज़ है, 'हरि हर वीरा मल्लू' के बाद. वहीं, यह बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की पहली तेलुगु फिल्म भी है, जो इसे और खास बना देती है.
सुजीत द्वारा निर्देशित इस गैंगस्टर क्राइम एक्शन ड्रामा में पवन कल्याण और इमरान हाशमी की ऑन-स्क्रीन टक्कर को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. यही वजह है कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है.
You may call him a Firestorm.
— DVV Entertainment (@DVVMovies) September 25, 2025
You may call him a Hungry Cheetah.
But the Box Office has only one name for him - THE DESTRUCTOR 🔥🔥🔥#BoxOfficeDestructorOG #OG #TheyCallHimOG pic.twitter.com/VK4FgG6JAh
‘ओजी’ की कहानी: बदला, सत्ता और गैंगवार
फिल्म की कहानी अंडरवर्ल्ड की राजनीति और बदले की भावना के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी का केंद्र है गैंगस्टर ओजस गंभीरा (पवन कल्याण), जो मुंबई से 10 साल की दूरी के बाद लौटता है. उसका मकसद है एक और खतरनाक अपराधी ओमी भाऊ (इमरान हाशमी) को खत्म करना.
पहली बार साथ आए पवन और इमरान
यह फिल्म पवन कल्याण और इमरान हाशमी की पहली कोलैबोरेशन है. इनके अलावा फिल्म में प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज, राव रमेश, श्रीया रेड्डी और सुभलेखा सुधाकर जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं.
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पवन कल्याण और इमरान हाशमी स्टारर यह फिल्म भारत में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 75-80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है जो एक शानदार ओपनिंग होगी. जी हां, 25 सितंबर को रात 11 बजे तक इस फिल्म 'ओजी' ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये की कमाई की है. अगर रात के शो में भी अच्छी भीड़ रही, तो कलेक्शन 80 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो सकता है. 'दे कॉल हिम ओजी' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो उम्मीद है कि यह पहले दिन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है. तेलुगु फिल्म को हिंदी, कन्नड़, तमिल और मलयालम सहित कई भाषाओं में रिलीज किया गया.
फिल्म ओजी ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की लेटेस्ट अपडेट में खुलासा हो गया है कि फिल्म ने सिर्फ भारत में पेड प्रीमियर से 20.25 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, जिसने पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हारा वीरा मल्लू' का 15 करोड़ रुपये का पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. यह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक का सबसे बड़ा पेड प्रीमियर कलेक्शन है. वहीं, फिल्ममेकर DVV एंटरटेनमेंट ने भी इस खबर की पुष्टि की और कहा, 'यह पावरस्टार की फिल्म है, जिसने इतिहास रचते हुए दर्शकों में जबरदस्त क्रेज पैदा कर दिया है. OG ने भारत में अब तक के सभी प्रीमियर कलेक्शन का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
OG ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
‘दे कॉल हिम ओजी’ ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है:
‘कूली’ – 65 करोड़
‘गेम चेंजर’ (राम चरण) -51 करोड़
‘छावा’ – 31 करोड़
‘सैयारा’ – 21.5 करोड़
पवन कल्याण की ‘हरि हर वीरा मल्लू’ -16 करोड़
क्या बनी रहेगी 'OG' की पकड़?
फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर राज करना शुरू कर दिया है. हालांकि आने वाले दिनों में इसे धनुष की ‘इडली कढ़ाई’ और ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल सकती है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment