Ranchi : रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर आज परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का की जयंती मनाई गई. इस मौके पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.
श्रद्धांजलि के बाद संजय सेठ ने झारखंड सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वे पिछले साल भी अल्बर्ट एक्का की जयंती पर यहां आए थे और इस बार भी हालात में कोई बदलाव नहीं दिखा. उनके अनुसार, राज्य सरकार अपने वीर सपूतों को सम्मान देना भूल चुकी है.
संजय सेठ ने आगे कहा कि सरकार प्रचार-प्रसार पर तो काफी पैसा खर्च करती है, लेकिन देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले परमवीर चक्र विजेताओं की जयंती तक मनाने में रुचि नहीं दिखाती. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे राष्ट्रीय नायकों के जन्मदिवस पर सरकारी स्तर पर कोई आयोजन या सम्मान न होना बेहद दुख की बात है.उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि शहीदों और वीर जवानों के सम्मान के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान को याद रख सकें.



Leave a Comment