Search

महाअष्टमी पर CM नीतीश ने की पूजा, राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की

Patna : महाअष्टमी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना सिटी और मारूफगंज स्थित मंदिरों में विधिवत पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मां शीतला, बड़ी पटनदेवी और छोटी पटनदेवी के साथ अन्य देवी स्थलों पर माथा टेका. उन्होंने पूरे राज्य के लिए सुख, शांति और प्रगति की कामना की.

 

महाअष्टमी के दिन मुख्यमंत्री सबसे पहले अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने परंपरागत विधि-विधान से पूजा की. इसके बाद वे पटना सिटी के बड़ी पटनदेवी और छोटी पटनदेवी मंदिरों में भी पहुंचे.

 

दोनों मंदिरों को पटना की आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है और नवरात्रि में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. मुख्यमंत्री ने यहां भी राज्यवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की.

 

पूजा-अर्चना के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी मंदिर और दलहट्टा देवी जी मंदिर में भी दर्शन किया. यहां भी उन्होंने मां दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा की और बिहार की तरक्की और जनता की मंगलकामना की.

 

मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति की ओर से मुख्यमंत्री का विशेष स्वागत किया गया. समिति की ओर से उन्हें अंगवस्त्र, पाग और प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया. इस सम्मान को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया और नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp