Search

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पाकुड़ DC मनीष कुमार को मिलेगा ‘बेस्ट इलेक्शन डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड’

Ranchi : राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर पाकुड़ जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त मनीष कुमार को ‘बेस्ट इलेक्शन डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाएगा.

 

इसी क्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे से आर्यभट्ट सभागार, रांची विश्वविद्यालय परिसर, रांची में किया जाएगा. इस राज्य स्तरीय समारोह में झारखंड की राज्य निर्वाचन आयुक्त श्रीमती अलका तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी.

 

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कई पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. सम्मान पाने वालों में पश्चिमी सिंहभूम के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार, साहेबगंज के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त हेमंत सती और पाकुड़ के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त मनीष कुमार शामिल हैं.

 

इसके अलावा संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-संयुक्त सचिव सुबोध कुमार, गिरिडीह के उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथु महतो, गढ़वा के उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय को भी सम्मानित किया जाएगा.

 

कार्यक्रम में 45-घाटशिला (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सुनील चंद्रा, 15-देवघर (अनुसूचित जाति) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रवि कुमार, मुख्यालय के अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, झारखंड के चंदन कुमार और आशुतोष रंजन को भी सम्मान प्रदान किया जाएगा.

 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम निर्वाचन प्रक्रिया को मजबूत बनाने और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने का अवसर होगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp