Ranchi : रांची में नववर्ष 2026 की पहली सुबह आस्था और भक्ति के रंग में रंगी नजर आई. साल की शुरुआत लोगों ने धार्मिक स्थलों में भगवान के दर्शन और पूजा-अर्चना के साथ की. इस दौरान रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर, हिनु मां काली मंदिर, पुंदाग राधा-कृष्ण मंदिर, स्वर्ण रेखा शिव-पार्वती मंदिर, हनुमान मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली.
सुबह से ही मंदिर परिसरों में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं. श्रद्धालु अपने साथ बांस से बनी टोकरियों और थालियों में नारियल, फूल, अगरबत्ती, बेलपत्र समेत अन्य पूजा सामग्रियां लेकर भगवान के चरणों में पहुंचे. किसी के हाथों में चुनरी थी तो किसी की थाली में पूजा सामग्री से सजी प्लास्टिक की टोकरी. इस दौरान हर श्रद्धालुओं का चेहरा श्रद्धा और उम्मीद से भरा नजर आया.
नववर्ष को यादगार बनाने के लिए श्रद्धालु पहाड़ी मंदिर पहुंचे और भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग एवं नागदेवता की प्रतिमा पर जल, दूध और फूल माला अर्पित किया. इस अवसर पर लोगों ने महादेव से सुख, शांति, समृद्धि और परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें




Leave a Comment