Patna : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज शनिवार को राहुल गांधी द्वारा भारत में चुनावों में धांधली किये जाने के आरोप पर पलटवार किया. श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पास अपने दावे को पुष्ट करने के लिए कोई सबूत नहीं है. राजनाथ सिंह पटना में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
उन्होंने तंज कसा कि राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा वोटों की धांधली पर सबूतों का एक परमाणु बम तैयार किया है. रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर उनके(राहुल गांधी) पास सबूतों का परमाणु बम है, तो उसका तुरंत परमाणु परीक्षण किया जाना चाहिए. उन्होंने साफ कहा कि सच यह है कि उनके पास कोई सबूत या प्रमाण नहीं है.
श्री सिंह ने राहुल गांधी से अपील की कि वे देश की संवैधानिक संस्थाओं को अपना कर्तव्य निभाने दें कहा कि यह कांग्रेस के स्वास्थ्य के लिए और लोकतंत्र के लिए भी अच्छा होगा. सलाह दी कि सनसनीखेज दावे न करें. इस क्रम में रक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार भारत ही नहीं पूरे विश्व में लोकतंत्र की जननी है.
ढाई हज़ार साल पहले जब पश्चिम के अधिकांश देश जंगलों में भटक रहे थे, इसी बिहार में लोकतांत्रिक संस्थाओं का विकास हो रहा था. रक्षा मंत्री ने राजद पर हमलावर होते हुए कहा कि कैसे उस समय बिहार में In-laws और Out-laws के कारण Rule of law बर्बाद हुआ बिहार को जंगलराज में धकेल दिया.
राजनाथ सिंह ने कहा कि आज बिहार के लोग बेहतर हवा में सांस ले रहे हैं. बिहार का विकास हो रहा है. यह सब NDA और नीतीश जी के सामूहिक प्रयासों की वजह से संभव हुआ है.
राहुल गांधी ने Annual Legal Conclave 2025 में कहा कि भारत में चुनाव प्रणाली पहले से ही मृत है. 2024 के लोकसभा चुनावों में धांधली हुई है. उनके पास इस दावे को पुष्ट करने के लिए सबूत हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें संदेह है कि 2024 के आम चुनावों में 70-80 से ज़्यादा लोकसभा सीटों पर धांधली हुई है. भारत के प्रधानमंत्री बहुत कम बहुमत के साथ पद पर हैं. हम आने वाले कुछ दिनों में साबित कर देंगे कि कैसे लोकसभा चुनाव में धांधली हो सकती है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment